अस्सलाम अलैकुम दोस्तों, इस वेबसाइट पर 99 names of allah का सीरीज स्टार्ट किया गया है जिसमे अल्लाह के 99 नाम के बारे में बताया जा रहा है जिसमे आज आपको Al Mubdi के बारे में सिखने को मिलने वाला है.
आज आपको जानने को मिलेगा Al Mubdi का मतलब क्या है, इसे कब और कितनी बार पढना चाहिए, और इसे पढने से क्या फायदा होने वाला है.
Al Mubdi Meaning in Hindi
الْمُبْدِئُ
AL-MUBDI
(पहली बार पैदा करने वाला)
अल्लाह वो है के जो बगैर किसी मिसाल के कायनात की हर चीज को आदम से वजूद में ले आने वाला है।
अल मुब्दी को कब पढ़े?
Al Mubdi पढने के लिए कोई भी समय मुक़र्रर नहीं है जब आपके पास समय हो पढ़ सकते है लेकिन बेहतर ये होता है की किसी भी नमाज़ के बाद पढ़े.
क्युकी नमाज़ के बाद पढने का मतलब यही है की आप पाक व साफ़ वजू के साथ होते है और इस हालत में पढ़ते है तो दुआ कुबूल होने का ज्यादा चांस ज्यादा होता है.
अगर आप चाहे तो नमाज़ के बाद अल मालिक को 100 बार पढ़ सकते है.
अल मुब्दी के फायदे और वजीफा क्या है?
benefits of reciting Al Mubdi
- अगर कोई अल्लाह के इस नाम को पढने का रूटीन बना ले तो इंशाअल्लाह उसकी ज़ुबान से सही और दुरुस्त बात ही निकलेगी
- किसी का अगर कोई माल चोरी हो गया हो तो वो इस नाम को पढ़ा करे इंशाअल्लाह उस माल का जल्द ही पता चल जायेगा
- जिस औरत का हमल गिर जाता हो मतलब बच्चा गिर जाता हो उसे चाहिए की वो जब पेट से हो जाए मतलब जब भी वो हामला हो जाए तो रोज़ाना 90 मर्तबा सुबह को पढ़कर शहादत की ऊँगली पर दम करे पेट पर फेर ले! इंशाअल्लाह हमल सलामत रहेगा!
- जिस शख्स का कोई माल चोरी हो गया हो वो इस नाम को पढ़े इंशाअल्लाह माल जल्द मिल जायेगा
- अगर कोई इस नाम को पढ़ा करे तो उसकी ज़ुबान से सही और दुरुस्त बात निकलेगी