अस्सलाम अलैकुम दोस्तों, इस वेबसाइट पर 99 names of allah का सीरीज स्टार्ट किया गया है जिसमे अल्लाह के 99 नाम के बारे में बताया जा रहा है जिसमे आज आपको Al Quddus के बारे में सिखने को मिलने वाला है.
आज आपको जानने को मिलेगा Al Quddus का मतलब क्या है, इसे कब और कितनी बार पढना चाहिए, और इसे पढने से क्या फायदा होने वाला है.
Table of Contents
Al Quddus Meaning in Hindi
الْقُدُّوسُ
AL-QUDDUS
(पाक ज़ात)
अल्लाह वो है के जो हर अयब और नुक्सान से बिलकुल पाक है।
अल कुद्दुस को कब पढ़े?
Al Quddus पढने के लिए कोई भी समय मुक़र्रर नहीं है जब आपके पास समय हो पढ़ सकते है लेकिन बेहतर ये होता है की किसी भी नमाज़ के बाद पढ़े.
क्युकी नमाज़ के बाद पढने का मतलब यही है की आप पाक व साफ़ वजू के साथ होते है और इस हालत में पढ़ते है तो दुआ कुबूल होने का ज्यादा चांस ज्यादा होता है.
अगर आप चाहे तो नमाज़ के बाद अल कुद्दुस को 100 बार पढ़ सकते है.
अल कुद्दुस पढ़ने के फायदे क्या है?
- जो कोई 100 बार इस नाम को पढ़ेगा वो सब से बेपरवा हो जायेगा यहाँ तक कि नाजायेज़ शह्वतों और ख्वाहिशों से भी
- जो शख्स दुश्मन से बचने के लिए भागते वक़्त इस नाम को खूब पढ़े वो महफूज़ रहेगा
- जुम्मा के दिन बाद नमाज़े जुम्मा रोटी के टुकड़े पर लिखकर खाए सिफ़ाते जामिला होंगे इस नाम का वजीफा करने से दुश्मन दोस्त बन जाते है.
- अगर कोई किसी से मुहब्बत करता हो तो रोजाना ईशा की नमाज़ के बाद इसका विर्द करने से वो उसका मेहबूब हो जाए
- दावतों के खाने में 1000 मर्तबा पढ़कर दम कर देने से बहुत बरक़त होती है
- जो शख्स ये चाहता है कि सफ़र में उसको थकावट महसूस न हो तो सफ़र के दौरान इसको पढ़ता रहे.
- जो कोई तन्हाई में 40 दिन तक ये नाम 1000 बार पढ़ेगा उसका मक़सद हासिल हो जायेगा
- अगर कोई इस नाम को रात के आख़िरी हिस्से में 1000 बार पढ़े तो बीमारी और बला उसके जिस्म से दूर हो जाती है
क्या “Ya rabbana” अल्लाह के नाम है?
बिलकुल नहीं Ya Rabbana का मतलब होता है ये मेरे रब और ये 99 names of allah list में नहीं है.
कुरान पाक में al quddus कितने बार आया है
पवित्र कुरान शरीफ में अल्लाह के खूबसूरत नाम, अल-कुद्दुस का दो बार उल्लेख किया गया है, और दोनों बार इस नाम का उल्लेख पवित्र कुरान के एक ही Juz में किया गया है।
पहला कुरान के Surah Al-Hashr में 28th Juz’ दिया गया है.
दूसरा कुरान के Surah Al-Jumu`ah में 28th Juz’ में दिया गया है.
मैं अल्लाह के नाम अल-कुद्दुस से कैसे जी सकता हूँ?
अल्लाह के नाम का एक अर्थ, अल-कुद्दुस, वह है जो बहुत पाक और बिल्कुल पाक है, मैं खुद को पाक और साफ करने के लिए कड़ी मेहनत करके अल्लाह के करीब आने की कोशिश कर सकते है। मैं अपने बदन, अपनी जुबान और अपने दिल को पाक करने का प्रयास करूंगा।
चलिए details में जानते है
अपने बदन को पाक साफ करो
- वुज़ू अच्छी तरह और मन लगाकर करें।
- अच्छा ग़ुस्ल करो; नियमित रूप से स्नान करें।
- दांतों को दिन में 3 बार ब्रश करें।
- सिवाक का प्रयोग करें, यह सुन्नत है!
- नाखून को छोटा रखें क्योंकि लंबे नाखूनों में बैक्टीरिया हो सकते हैं।
- बालों को साफ रखे।
- साफ-सुथरे कपड़े पहनें।
अपनी जुबान को पाक रखे
- चुगली करने से बचे।
- छूठ बोलने से बचे।
- खराब भाषा का प्रयोग न करे।
- दयालु और अच्छे शब्द कहें।
- इस्तिफार करो, अल्लाह से माफ़ी मांगो।
- अल्लाह ता’अला का ज़िक्र करो
अपने दिल को पाक रखे
- मैं अपने मुस्लिम भाई और बहन से उतना ही प्यार करता हूं जितना मैं अपने लिए करता हूं।
- कुरान शरीफ को नियमित रूप से पढ़ें।
- अल्लाह से माफ़ी मांगो।
- हज और उमरह करे जिससे गुनाह धुल जाते है।
- ज़कात दे।