अगर आप भी कोरोना वायरस से परेशान है और Corona Virus ki Dua की तलाश कर रहे है और आप namazquran ब्लॉग पढ़ रहे है तो आप सही जगह पढ़ रहे है.
अब तो कोरोना का नया variant आ गया है और लोग Omicron ki Dua भी सर्च कर रहे है और सही रिजल्ट नहीं मिल रहा है तो घबराने की जरुरत नहीं है.
क्युकी आज की इस पोस्ट में आप सिखने वाले हो Corona ki Dua या Omicron ki Dua क्या है, इस दुआ को कब पढ़ना चाहिए जिससे वायरस से बचा जा सकता है.
NOTE: अगर आप चाहते है की सिर्फ दुआ पढ़कर वायरस से निजात मिल जाए या वायरस हमें पकड़े ही नहीं तो आप गलत जगह पढ़ रहे हो, शायद हो सकता है की अल्लाह सुभान ता’अला की रहमत से ठीक हो जाओ. आपको दुआ के साथ निचे जो स्टेप बताए जायेंगे तो follow करना होगा.
अब चलिए जानते है की दुआ क्या है.
Corona Virus ki Dua क्या है?
ये वायरस इतना खतरनाक है की चीन में इस बीमारी के वजह से कई हजार लोगो की मौत हो चुकी है चीन के अलावा और कई देशों में इसका असर देखने को मिल चूका है और इस बीमारी को India भारत में लगभाग 3.48Cr मरीज़ से भी ज्यादा पाए गए है जो जो इस बीमारी के चपेट में आ चुके है जो की ये बहुत चिंता का विषय है.
अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन निकल गया है लेकिन अभी भी इस वायरस का अलग अलग variant आ रहा है जो फ़िलहाल में Omicron वायरस काफी देशो में फ़ैल रहा है.
हमारे प्यारे नबी (S.A.W) बड़ी बड़ी बीमारियों के लिए दुआओं का ज़खीरा हम को बता दिया है जिसमें कई ऐसे तेजी से फैलने वाली बीमारियाँ भी शामिल हैं, वो दुआएं इस फैलने वाले कोरोना वायरस में भी हम सब मुसलमानो को पढ़ना चाहिए इन्शाह अल्लाह हम सब इस बीमारी से महफूज़ रहेंगे.
इस दुआ को सुबह और शाम तिन तिन मर्तबा पढ़ने का रूटीन बना ले.
दूसरी दुआ
Corona se Bachne ka Wazifa क्या है?
- साफ़ सफाई का खास ख्याल रखे.
- भीड़ वाले इलाको जगह में जाने से बचे.
- हमेशा मुंह में मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले.
- हाथो को अच्छी तरह साबुन या हैण्ड वश से धोते रहे.
- सेनेतिज़ेर का हमेशा इस्तेमाल करे.
- सर्दी, खासी, गले में तकलीफ हो तो जल्द से जल्द डॉक्टर को चेक कराए.
- ऊपर बताए गए दुआ को हमेशा पढ़ते रहे.
निचे कमेंट में बताए की Corona ki Dua in Hindi आपको लगा अगर किसी भी तरह का doubts है निचे कमेंट करे. और ये सभी दुआ और तरीका Omicron ki Dua में भी पढ़ा जाएगा.