100+ Eid Mubarak Quotes, Wishes, Shayari in Hindi 2023 | ईद मुबारक विशेस हिंदी में

अस्सलाम अलैकुम प्यारे भाई और बहनों ईद के इस मौके पर आज मैं आपके साथ Eid Mubarak Wishes in Hindi भाषा में Share करने जा रहा हूँ। यहां पर जितनी भी Eid Mubarak Wishes है इनको आप अपने परिवार के साथ या मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हो।

ईद का चांद नजर आने के बाद ही अपनों को ईद की मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो जाता है। हर साल जब रमजान का महीने और ईद पर्व आता है तो इसकी तैयारियां जोरो शोरो से होने लगती है।

मेरी आपसे गुजारिस है आपकी ईद में कम से कम एक दुसमन को माफ़ कर दे और उनसे फिर से दोस्ती की हाथ बढाए. और अगर वो आपके गाँव मोहल्ला में नहीं है तो मैंने जो निचे विशेस, शयरी दिए उनको जरुर शेयर करे.

100+ ईद मुबारक कोट्स, शुभकामनाएं, स्टेटस, शायरी व बधाई संदेश

ईद के इस लेख में हमने बहुत ही प्यारे-प्यारे Wishes, Quotes शेयर किए हैं। इन Wishes को हमने कुछ कैटेगरी में बांटा है, जो आपको निचे टेबल ऑफ़ कंटेंट या हैडिंग में दिख जाएगा। तो इतने सारे विकल्पों में से आप अपनी पसंद की Wish चुनकर सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। साथ ही आप चाहें तो अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को ईद का गिफ्ट देते वक्त, उसमें नोट के जरिए अपना पसंदीदा ईद संदेश उन तक पहुंचा सकते हैं।

ईद मुबारक बधाई संदेश 2023

यहां पर जितनी भी Eid Mubarak Wishes 2023 में आपके साथ शेयर करने जा रहा हूँ, इनको आप कॉपी करके अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें और इस लेख में कमेंट करके सभी भाई और बहनों को ईद की मुबारकबाद दे…!! अल्लाह आपकी सारी इच्छा पूरी करेंगे। आइये, अब हम अपने इस लेख को पढ़ना शुरू करते है और अपने परिवार वालों के लिए ईद की शुभकामनाएं संदेश डाउनलोड करना शुरू करते हैं।

इन्हें भी पढ़े:

Eid Mubarak Wishes in Hindi

Eid Mubarak Wishes in Hindi 2022
रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक।
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।
ईद मुबारक
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां,
ईद है ख़ुदा का एक नायाब तबारक,
और हम भी कहते हैं आपको ईद मुबारक
चुपके से चांद की रौशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हमारी दुआ है इस ईद वो मिल जाए
आपको आप सभी को ईद की मुबारकबाद
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद।
ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमें कोई दुःख और कोई गम न हो।
ईद मुबारक
आग़ाज़ ईद है अंजाम ईद है,
सच्चाई पे चलो तो हर ग़म ईद है,
जिसने भी रखे रोज़े,
उन सब के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है।
ईद मुबारक
तू मेरी दुआओं में शामिल है इस तरह,
फूलों में होती है खुशबू जिस तरह,
अल्लाह तुम्हारी ज़िन्दगी में इतनी खुशियां दे,
ज़मीन पर होती है बारिश जिस तरह।
ईद मुबारक
दीपक में अगर नूर न होता
तन्हा दिल यूं मजबूर न होता
मैं आपको ईद मुबारक कहने ज़रूर आता
अगर आपका घर इतनी दूर न होता।
ईद मुबारक!
ईद के दिन आओ करें यही वादा
खुदा की ही राहों में चलेंगे सदा,
खुदा की हो हम पर मेहरबानी
कर दे माफ हम सब की सारी नाफरमानी,
सभी को ईद मुबारक...

अगर आप ईद मुबारक विशेस और शायरी की स्टोरी देखना चाहते है तो निचे लिंक पर क्लिक करे.

Eid Mubarak Wishes in Hindi Shayari

Eid Mubarak Wishes in Hindi Shayari
Eid Mubarak Wishes in Hindi Shayari
समुंद्र को उसका किनारा मुबारक,
चाँद को सितारा मुबारक,
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक,
दिल को उसका दिलदार मुबारक,
आपको और आपके परिवार,
को ईद का त्यौहार मुबारक
सदा हस्ते रहो जैसे हस्ते है फूल,
दुनिया की सारे गम तुमे जाये भूल,
चारो तरफ फेलाओ खुशिओं के गीत,
ऐसी उम्मीद के साथ यार तुम्हे
|| मुबारक हो ईद ||
ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन
बाकी न रहे आपका कोई गम ईद के दिन
आपके आँगन में उतरे हर रोज खुशियों भरा चाँद
और मेहेकता रहे फूलो का चमन ईद के एक दिन
|| ईद मुबारक ||
हर ख़्वाहिश हो मंज़ूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद मुबारक!
चराग़ दिल के जलाओ कि ईद का दिन है।
तराने झूम के गाओ कि ईद का दिन है।
ग़मों को दिल से भुलाओ कि ईद का दिन है।
ख़ुशी से बज़्म सजाओ कि ईद का दिन है।
ईद मुबारक!
रमजान में ना मिल सके
ईद में नज़रें ही मिला लूं
हाथ मिलाने से क्या होगा
अब सीधा तुम्‍हें गले से लगा लूं...
ईद मुबारक 2023
ईद आई तुम न आए
क्या मज़ा है ईद का,
ईद ही तो नाम है
इक दूसरे की दीद का
ईद मुबारक 2023...
कुछ ऐसे अंदाज में मनाते हैं हम ईद,
अपनी सारी खुशियां लुटा लोगों के गम लेते हैं खरीद। ईद मुबारक!

Eid Mubarak Wishes in Hindi Shayari for Love

Eid Mubarak Wishes in Hindi Shayari for Love

कोई इतना चाहे तुम्हें तो बताना, कोई तुम्हारे इतने नाज़ उठाए तो बताना, ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे, कोई हमारी तरह कहे तो बताना…

फूलों को बहार मुबारक किसानो को खल्याँ मुबारक परिंदों को उड़ान मुबारक चाँद को सितारे मुबारक आपको ईद मुबारक

तेरी चाहतें आज भी सीने से लगाए बैठा हूं इस कदर, जैसे बचपन की ईदी हो मेरी। ईद मुबारक!

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए। ईद मुबारक

सोच रहे हैं ईद पर क्या तोहफा दें उन्हें, दिल गर दे दिया तो क्या वो संभाल पाएंगे। हैप्पी ईद!

मेरे ईद की ईदी हो तुम, मेरी जिंदगी की हसीन हकीकत हो तुम, तुम्हें पाने के बाद अब यही दुआ मांगते हैं खुदा से, ताउम्र मेरी और सिर्फ मेरी रहो तुम। हैप्पी ईद!

आ गई है ईद की चांदनी रात, साथ लाई है तारों की बारात, जगमगाने लगा है हर घर का आंगन, खुशियों की जो साथ लाई है ये सौगात। ईद की ढेर सारी शुभकामनाएं!

ऐ चांद, मिलो जो महबूब से तो उन्हें ईद मुबारक कहना, हम भी याद करते हैं उन्हें हर वक्त ये पैगाम देना।

अपने गमों की यूं नुमाइश न कर, जो तुम्हारा है वो तुम्हारा होके रहेगा, बस तू खुदा को याद करता रह। ईद मुबारक

Happy Eid Mubarak Wishes SMS in Hindi

Happy Eid Mubarak Wishes SMS in Hindi

मुस्लिम हर साल ईद का त्योहार 2 बार मनाता है। ईद-उल-फितर को मीठी ईद और ईद-उल-जुहा बकरीद के नाम से जानते हैं। कहते हैं कि ईद-उल-फितर यानी मीठी ईद अल्लाह का शुक्र अदा करने का दिन है।

इस दिन दोस्तों, रिश्तेदारों से मिलकर उन्हें ‘ईद मुबारक’ कहते हैं और एक-दूसरे का मुंह मीठा करते हैं। आप भी इस मीठी ईद को नीचे दिए शुभकामना संदेशों से और भी मीठा बना सकते हैं।

सब मुसलमानों को ईद मुबारक
जिनको नहीं है हम याद उन्हें ईद मुबारक
अच्छे से अरमान जो कर गए आबाद उन्हें ईद मुबारक..!!!
रमजान के रोजों में खुदा से मोहब्बत के बाद अब ईद में इबादतों के सिला का वक्त आया है। सभी को ईद की ढेर सारी शुभकामनाएं।
इस ईद में हमारे मन में ख्याल आया,
आपको नज़राना कौन सा देना है?
दुआओं का और शुब कामनाओं का, गुलदस्ता बनाया,
वही फूलों के साथ भेजा है!
मौसम मस्त है
माहोल जबरदस्त है
ईद की तैयारियों में सब व्यस्त हैं
सोचा था कॉल कर दूं पर इस रूट की सभी लाइनें व्यस्त हैं
ईद मुबारक!
रात को नया चांद मुबारक
चांद को चांदनी मुबारक
फलक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलन्दी मुबारक
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक!
आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी,
कर दे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी
ईद के दिन आज आओ मिलकर करें यह वादा
खुदा की राहों पर हम चलेंगे सदा।
मुबारक मौका है करो खुदा की इबादत
खुशियों से भरी ये जिंदगी रहे सलामत
अदा करें हर फर्ज खुदा की रहमत में
बिगड़ी बात बन जाए कुछ ही मोहलत में
वो सितारा है जन्नत का मैं कदमों की धूल हूं,
इस दुनिया को उसने ही रचा है मैं तो गुलाम-ए-रसूल हूं।
Eid Mubarak
इस ईद पर रब से यही दुआ मांगते हैं,
देश में अमन और शांति का जहां मांगते हैं।
ईद मुबारक!
तू पास होता तो तुझे गले से लगाते,
दूर हुए तो क्या, हम हर रस्म निभाएंगे,
गले ना लग पाए तो क्या,
मेसेज में ईद मुबारक जोरों-जोरों से चिल्लाएंगे।

Eid Mubarak Wishes for Girlfriend/Boyfriend in Hindi

Eid Mubarak Love Couple Images
Eid Mubarak Love Couple Images
देखा ईद का चांद तो मांगी यह दुआ रब से,
देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ कर।
ईद मुबारक!
चुपके से चांद की चांदनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हम दुआ करते हैं मिल जाए वो आपको
ईद मुबारक!
देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख्याल
वो आसमान का चांद है… तू मेरा चांद है
ईद मुबारक!
ऐ चांद उनको मेरा सलाम कहना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें वो तुझे
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना
आपका दीदार करना हसरत है दिल की,
आप आएं और रोशन हो ईद, ये ख्वाहिश है दिल की।
हैप्पी ईद!
ईद का दिन होता है कुछ खास,
क्योंकि इस दिन दूर रहने वाले लोग भी आ जाते हैं पास।
ईद मुबारक हो
कुछ लोग नजरों का चैन तो दिल के सुकून होते हैं,
सभी की जिंदगी में ऐसे लोग जरूर होते हैं,
ईद का चांद सदा चमकते रहे उनके जीवन में,
जो नजरों से दूर होकर भी दिल के करीब होते हैं। ईद मुबारक!
ए चांद वो आए छत पर तो उन्हें पैगाम देना,
मेरी ओर से उन्हें ईद मुबारक कह देना।
Eid Mubarak
तुम्हारी चाहत को सम्हाल कर रखा है,
आज ईद है इसलिए नमाज़ों में तुम्हें पुकारा है।
ईद मुबारक
अपनों का प्यार कभी कम ना हो,
तुम्हारे जीवन में खुशियां कम ना हो,
इस उम्मीद में आपको ईद मुबारक। Eid Mubarak

Happy Eid Mubarak Quotes in Hindi

Happy Eid Mubarak Quotes in Hindi
न जुबान से… न दिमाग से…
न निगाहों से, न गिफ्ट से
आपको ईद-उल-फितर मुबारक हो
डायरेक्ट दिल से!
यूँ तो इबादत बहुत की तुमने
रोज़े में खुदा से मोहब्बत की तुमने
चलो अब वक्त आया है की इबादत का सिला पाए
चाँद निकल आया है चाँद निकल आया है
मुबारक हो चाँद, चलो ईद का जश्न मनाएं...
दिए जलते और जगमगाते रहे
हम आपको इसी तरह याद आते रहे
जब तक जिंदगी है ये दुआ हैं हमारी
आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहें
|| ईद मुबारक ||
ना हाथ दिया,
ना गले मिले,
ना कुछ बात हुई,
अब तुम ही बताओ ऐय साजन,
ये क़यामत हुई के ईद हुई...
न किसी धर्म का न जात का ये त्योहार है,
खुशीयों से खुशियों का।
ईद मुबारक
हर कोई तुम्हे प्यार करे तो कहना,
कोई तुम्हे चांद समझे तो कहना,
मेरी तरह तुम्हें कोई ईद मुबारक कहे तो कहना।
Eid Mubarak
ईद मिलन की आस मुबारक,
दिल में सबके लिए सम्मान मुबारक,
इसी आस के साथ आपको और,
आपके परिवार को ईद मुबारक।
Eid Mubarak
आज जमाना खुशनुमा लगता है,
चांद धरती पे आया सा लगता है,
लगता है आज ईद का त्योहार आया है।
ईद मुबारक
समंदर को किनारा चांद को सितारा हो मुबारक,
फूलों को खुशबू तो दिल को दिलदार हो मुबारक,
हमारे सबसे करीबी हैं आप,
आपको ईद का ये चांद मुबारक।
अब कहां मिलता है वो बचपन सा रमजान,
जहां अम्मी के हाथों की सेहरी से ही होती थी शुरुआत,
खूब मस्ती किया करते थे दोस्तों के साथ,
आज भी याद आती है ईद की हर एक रात।
सभी को ईद मुबारक!

Eid Mubarak Wishes Status in Hindi

Eid Mubarak Shayari Images 2022

ईद की चाँद का सबसे ज्यादा जिसको इन्तेजार होता वो 30 रोज़े रखे है ये तो लगभग हर कोई जानता है कि ईद का त्योहार चांद देखकर मनाया जाता है। लंबे रमजान के महीने के बाद जब चांद का दीदार होता है, तो खुशी का ठिकाना ही नहीं रहता है। इस खुशी को जाहिर करने के लिए सबका मुंह मीठा कर ईद के दिन को खास बनाया जाता है। तो सोशल मीडिया के इस दौर में ईद मुबारक स्टेटस लगाना भी खूब चलन में है। तो इन ईद मुबारक स्टेटस से सोशल मीडिया पर ईद के जश्न को दोगुना किया जा सकता है:

वेसे तो नहीं मिलते, चलो कर लें बहाना,
सीने से लग के मेरे और कहो ईद मुबारक...
खुदा करे हर रात चांद बनकर आए
दिन का उजाल शान बनकर आए
कभी न दूर हो आपके चेहरे से मुस्कुराहट
हर दिन ऐसा मेहमान बनकर आए!
ईद मुबारक।
ईद पर खुदा से जन्नत कभी ना मांगो,
बल्कि इस दुनिया में ऐसा काम करो,
कि खुद जन्नत तुम्हें मांगे।
ईद मुबारक!
ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन
बाकी ना रहे आपका कोई गम ईद के दिन
आपके आंगन में उतरे रोज खुशियों भरा चांद
और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन। 
ईद मुबारक !!
दीद तेरी जिसे नसीब है,
दुनिया में वही खुशनसीब है,
तेरी यादों में बसी है जिंदगी मेरी,
तेरी एक झलक पाना ही मेरी ईद है।

वो हमसे दो अल्फाज तक कहने को राजी नहीं,
और एक ये पागल दिल है, जो ईद पर उन्हें गले लगाने की आस लिए बैठा है।
समुद्र को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको और आपके परिवार को
ईद का त्योहार मुबारक,, हैप्पी ईद!!
यह ईद आपके दिल में खुशी और मोहब्बत लाये
आपके लिए कामयाबी के सभी मोके पैदा करे!
ईद मुबारक।
सारी दुनिया ऐसे ही खुशियां मनाती रहे,
जब तक इस धरती पे जिंदगी है,
ये दुआ है हमारी आप ईद के चांद के तरह चमकते रहे।
Eid Mubarak
दुश्मन भी आज हंस कर गले लगने लगे,
ईद ने मिटा दी सब दूरियां बेगाने भी अपने लगने लगे।
हैप्पी ईद!
फूलों की तरह सदा हंसते रहो,
जहां भी जाओ सदा खुशियां फैलाओ,
जिंदगी के गम भूल सदा आगे बढ़ते जाओ,
ईद के चांद की तरह सदा दमकते रहो। हैप्पी ईद!

Advance Eid Mubarak Wishes in Hindi

Advance Eid Mubarak Wishes in Hindi
Advance Eid Mubarak Wishes in Hindi
हर मंजिल आपके पास आ जाए,
हर दुख-दर्द आपसे दूर हो जाए,
इस ईद पर हम करते हैं ये दुआ कि,
आप पर खुशियों की बौछार हो जाए
ईद मुबारक !
मैने ईद का चांद देखा और रब से तुझे मांगा,
काश खुदा तुझे दे दे इस ईद मुझे ईदी समझ कर।
Eid Mubarak
जलाओ चिराग दिल के, ईद का दिन है आया,
झूम के गाओ तराने खुशी के, ईद का दिन है आया,
भुला दो सारे गमों को दिल से, ईद का दिन है आया,
बज्म सजाओ खुशी से ईद का दिन है आया। ईद मुबारक!
खुदा से की इबादत को मुकम्मल होते देखा है मैंने,
एक काजी को पंडित से गले मिलते देखा है मैंने,
दोनों बड़े ही मसरूफ थे इंसानियत के रंग में,
वहां न कोई हिंदू ना कोई मुसलमान देखा है मैंने। ईद मुबारक!
खुदा की दी हुई ये जिंदगी मुबारक हो आपको,
गम रहे कोसों दूर, खुशियां सारी मुबारक हो आपको,
रब से करते हैं यही दुआ राहों पर बस मुस्कुराहटें ही मिले आपको।
हैप्पी ईद!

Eid Mubarak Wishes for Husband/Wife in Hindi

Eid Mubarak Wishes for Husband
तुझे याद करते है तो ईद मना लेते है,
हम ने अपने लिए तेह'वार अलग रखा है..!!
ईद पर तुम्हें मुबारकबाद देते हुए तुम्हारे लिए अल्लाह की रहमत मांगते हैं,
चांद से तेरे मुखड़े के लिए हर पल खुशी मांगते हैं। हैप्पी ईद!
ईद के इस खुशनुमा मौके पर यही दुआ मांगते हैं कि खुदा भी आपसे मोहब्बत करे और आपकी हर इबादत कुबूल फरमाए। ईद मुबारक!
ऐ चांद मिलो जो उनसे तो ईद की मुबारकबाद देना,
अपने दीदार से मेरी ईद भी मुबारक कर दे ये संदेश देना।
आएंगे जब वो घर हमारे तो दिए जला लेंगे,
जब भी मिले वो हमसे ईद मना लेंगे,
दोस्ती और प्यार का ना कोई मंदिर होता है ना मस्जिद,
जहां मांगेंगे वो दुआ हम भी वहीं सिर झुका लेंगे।
दुनिया की सारी खुशी मिल जाए आपको,
दिल से आप जो चाहो वो सब मिल जाए आपको,
इसी उम्मीद से आप सबको ईद मुबारक।
ईद का ये चांद आप पर रब की रेहमत बरसाए,
आपके लिए सुख और खुशहाली के हर दरवाजे खोले।
हैप्पी ईद!

Eid Mubarak Wishes in Hindi Shayari for Friends

Eid Mubarak Image in Hindi
eid mubarak wishes images in hindi
ऐ रूठे हुवे दोस्त मुझे इतना बता दे,
क्या मुझ से गले मिलने का अब मन नहीं होता,
बच्चों की तरह दौड़ के आ सीने से लग जा,
ये ईद का दिन है कोई दुश्मन नहीं होता.
इस ईद पर आपके व आपके परिवार की अच्छी सेहत,
खुशहाली व तरक्की की कामना करते हैं।
अल्लाह की रहमत आप पर बरसती रहे यही हर वक्त दुआ करते हैं।
ईद की ढेर सारी शुभकामनाएं।
बादल से गर मिल जाएं बादल तो बारिश हो जाती है,
दोस्तों से गर मुलाकात हो जाए तो हर दिन ईद हो जाती है।
ईद की शुभकामनाएं दोस्तों!
कुबूल मुझे भी है मेरी सारी दोस्ती जमाने भर से,
पर यार आज ईद है मुबारक तो देना होगा ईदी पाने के लिए।
Eid Mubarak
अमीर गरीब के ये फासले आज मिट जाए,
हर इंसान इक दूजे को इंसानियत सिखाए,
जब गिले-शिकवे भुलाकर सब गले मिल जाए,
तब जाकर इस ईद का मकसद पूरा हो जाए।
ईद की ढेरों शुभकामनाएं!
आज का दिन क्या खूब रंग लाया है,
चारों ओर खुशियों का समां छाया है,
खुदा को कर रहा है सजदा हर कोई,
तुम भी कर लो बंदगी, क्योंकि आज ईद का दिन आया है।
ईद मुबारक हो दोस्त!
हर ख्वाहिश खुदा की मंजूरी हो,
हर कदम पर खुदा की रजा हो,
दुआ है फना हो जाए लब्ज-ए-गम,
खुदा की रहमत ताउम्र साथ हो। हैप्पी ईद!
ईद के साथ गर तुम न आए तो क्या मजा है ईद का,
गिले-शिकवे भूलकर इक-दूजे को गले लगाना ही तो दूसरा नाम है ईद का।
ऐ हमसे खफा दोस्त मुझे बस इतना बता दे,
क्या मुझसे बातें करने का तेरा मन नहीं होता,
दौड़ कर समां जा मेरी इन खुली बाहों में,
आज ईद है इस दिन कोई रुसवा नहीं होता।
ईद मुबारक मेरे दोस्त!
तुम्हारे चेहरे पे मुस्कान कम ना हो,
तुम्हारे रग-रग में सदा हो खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ मेरे दोस्त तुम्हें मुबारक हो ईद।

Eid Mubarak Message in Hindi

Stylish Eid Mubarak Images
eid mubarak image wishes in hindi

ईद पर सुबह की नमाज के बाद सभी परिवार व दोस्तों को दावत दी जाती है। वहीं, ईद की दावत हो और Sher O Shayari का दौर ना चले ऐसा हो नहीं सकता। ईद पर शायरी इस खास त्योहार को और भी खास बना देती है। तो देर किस बात की लेख में नीचे दिए ईद मुबारक शायरियों से आप भी महफिल में जान डाल दीजिए।

गरीब "माँ" अपने बच्चों लो बड़े प्यार से यू'न मरती है,
फिर बना लें गे नये कपडे यह "ईद" तो हर साल आती है..
महक उठी फिज़ा पैरहन की खुशबू से
चमन दिलों की खिलाने को ईद आई है
पुराने गिले-शिकवे भुला कर
ईद मुबारक कह कर अपने अपनों से गले मिल गए…
खुशियों से भरी फूलों से ढकी खुस्बूँ में बसी,
रंगों से साजी, तारों में छुपी
सपनो में ढाली
और शबनम से धूलि
छुपके से चाँद की रौशनी छु जाये आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको
दिल से जो चाहते हो (जैज़ और अच्छी चीज़ें) मांग लो खुदा से
हम दुआ करते हैं मिल जाये वो आपको
|| ईद मुबारक ||
क्यों लिखूं मैं ईद पर शायरी,
जब खुद की तारीफें करना बुरी बात होती है। ईद मुबारक!
इत्र की खुशबू से महक उठी है ये फिजा,
लगता है मुरझाए दिलों को खिलाने ईद आ गई है।
तेरे न आने से सब खुशियां हो जाएंगी खाक,
ईद का खूबसूरत चांद फिर बस खाली महीना लगेगा।
मेरी हर खुशी से कुछ यूं रिश्ता जुड़ा है तुम्हारा,
तुम ईद मुबारक कह दो तो हर दिन ईद हो जाए।
इस ईद पर खुशियों से भरा चांद उतरे,
हमारा ये चमन सदा महकता रहे,
हमारा ये वतन सदा आबाद रहे।
ईद मुबारक!
 हर रात चांद तो दिन शान लेकर आए आपके लिए,
यूं ही बरकरार रहे आपकी मुस्कुराहट खुदा ऐसा हर दिन लाए आपके लिए।
ईद की ढेर सारी शुभकामनाएं!

आज अपने Eid Mubarak Wishes 2023, Eid Mubarak Quotes, Shayari, Status, Message, etc के बारे जाना है।

दोस्तों हमें उम्मीद है ईद पर Wishes और Shayari की शुभकामनाओं का ये लेख आपको जरूर पसंद आया होगा। हम कामना करते हैं ईद के खूबसूरत चांद की चांदनी की तरह आपकी जिंदगी भी खुशियों की रोशनी से भरी रहे।

आपसी भाईचारे के Eid ul Fitr त्योहार पर आप भी अपने गिले-शिकवे भुलाकर सबको गले लगाइए और ये बेहतरीन शुभकामना संदेश देते हुए कहिए ‘ईद मुबारक’। इस तरह के और भी खास लेख पढ़ने के लिए namazquran की वेबसाइट से जुड़े रहिए और हमारे अन्य आर्टिकल भी पढ़ते रहिए।

खुदा हाफिज!!

Leave a Comment