Pani Peene ki Dua 2024 | पानी पीने से पहले और बाद की दुआ

क्या आप भी जानना चाहते है की Pani Peene ki Dua क्या है?

क्या आप जानते है Daily लाइफ में जो हमें आसानी से पानी पीने को मिल जाता है वो अल्लाह ता’अला का बहुत बड़ा नेअमत है लेकिन आप Pani Peene ki Dua को नहीं पढ़ते है कोई भी आज आपको इस पोस्ट में Pani Peene se Pahle aur baad ki Dua क्या है यहाँ पे जानने को मिलने वाला है।

तो चलिए शुरू करते है आप धयान से पढ़िए।

Pani Peene ki Dua in Hindi

पानी पीना भी एक सवाब का काम है जब आप dua के साथ पीते है

पानी को दो या 3 सांसों में पीना चाहिए। पानी पीने की बर्तन में सांस ना लें। ना ही बर्तन में फूंक मारें।

पानी या कोई और तरल तत्व पदार्थ को बैठकर पीना चाहिए। यहां तक कहा गया है कि ऊंट की तरह एक सांस में पूरा पानी नहीं पीना चाहिए।

Pani Peene se Pahle ki Dua in Hindi

पानी पीने से पहले बिस्मिल्लाह हिर्रहमान निर्रहीम पढ़े

 तर्जुमा- अल्लाह के नाम से शुरू जो बहुत मेहरबान रेहमत वाला है

Pani Peene ki Baad ki Dua in Hindi

अल्हम्दुलिल्लाही रब्बिल आलमीन

तर्जुमा- सब खुबियाँ  अल्लाह के लिए जो सारे जहां का रब है

अल्लाह ता’अला आपकी पानी पीने की dua कबूल करे आमीन

पानी पीने की दुआ के बाद 4 नेमत

यह दुआ पानी पीने से पहले इसलिए पढ़ी जाती है:

  • पहला, यह दुआ पानी जैसी अमूल्य नेमत के लिए अल्लाह का आभार व्यक्त करती है। यह हमें पानी की कद्र करने की प्रेरणा देती है।
  • दूसरा, इस दुआ से पानी के स्वास्थ्य लाभों, जैसे- ऊर्जा प्रदान करना, वजन घटाना, त्वचा को स्वस्थ रखना आदि की प्रार्थना की जाती है।
  • तीसरा, यह दुआ पानी को दूषित होने और बर्बाद होने से बचाती है। इससे पानी को संरक्षित रखने का संदेश मिलता है।
  • चौथा, यह पानी उपलब्ध कराने वाले लोगों, जैसे- किसान, प्लंबर, नलकूप बनाने वालों आदि के लिए भलाई की कामना करती है।

इस तरह यह दुआ हमारी शुक्रगुजारी और ज़िम्मेदारी का अहसास कराते हुए पानी की वरदान के रूप में सराहना को दर्शाती है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *