इस मोबाइल कि पहली सेल शुरू हुई ₹10999 में लें Realme का का सबसे सस्ता 5G phone camera battery सभी फीचर्स धांसू मिलेंगी।

इस मोबाइल कि पहली सेल शुरू हुई ₹10999 में लें Realme का का सबसे सस्ता 5G phone camera battery सभी फीचर्स धांसू मिलेंगी।

Realme Narzo, 70 Series, 5G की बिकना शुरू अभी से हो रही है। सेल में दोनों model Realme Narzo 70x 5G and Realme Narzo 70 5G सबसे सस्ते मिलेंगे परंतु ध्यान रहे कि यह sale सिर्फ 2 घंटो के लिए है। आइए जान लेते हैं डिटेल में सारी चीजें।

सबसे कम कीमत में धमाकेदार फीचर्स वाला स्मार्टफ़ोन अभी चाहिए, तो आप सभी के लिए यह अच्छी जानकारी है। रियलमी, के दो लेटेस्ट मोबाइल अभी से खरीदने के लिए उपलब्ध कराएं जा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं Realme Narzo 70 Series 5G स्मार्टफोन्स की। Series में दो model Realme Narzo 70x 5G और Realme Narzo 70 5G शामिल किए गए हैं। रियलमी ने आज इनकी फ्लैश सेल का ऐलान कर दिया है। सेल में दोनों मॉडल सबसे सस्ते मिलेंगे परंतु ध्यान में रहे कि यह सेल सिर्फ 2 घंटो के लिए है। आइए जान लेते हैं डिटेल में सारी चीजें

अलग-अलग model पर इतना discount

Flash sale आज (यानी 29 अप्रैल को) दोपहर 12 बजे से रियलमी डॉट कॉम और Amazon पर शुरू होगी। इस दौरान, Realme Narzo 70x 5G 4GB+128GB वेरिएंट के लिए, खरीदार 1,000 रुपये के कूपन का अच्छा लाभ उठा सकते हैं, और 6GB+128GB वेरिएंट के लिए, खरीदार 1,500 रुपये के कूपन का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, Realme Narzo 70 5G के दोनों वेरिएंट (6GB+128GB और 8GB+128GB) के लिए खरीदार रियलमी डॉट कॉम और Amazon पर 1,000 रुपये के कूपन का लाभ उठा सकते हैं। Offer के बाद कीमत कितनी रह जाएगी नीचे डिटेल में जान लेते हैं।

Realme Narzo 70x 5G (4GB+128GB) की कीमत 11,999 रुपये है, 1000 रुपये के कूपन offer के बाद इसकी प्रभावी कीमत 10,999 रुपये रह जाएगी।

Realme Narzo 70x 5G (6GB+128GB) की कीमत 13,499 रुपये है, 1500 रुपये के कूपन offer के बाद इसकी प्रभावी कीमत 11,999 रुपये इतनी रह जाएगी।

Realme Narzo 70 5G (6GB+128GB) की कीमत 15,999 रुपये है, 1000 रुपये के कूपन offer के बाद इसकी प्रभावी कीमत 14,999 रुपये रह जाएगी।

Realme Narzo 70 5G (8GB+128GB) की कीमत 16,999 रुपये है, 1000 रुपये के कूपन offer के बाद इसकी प्रभावी कीमत 15,999 रुपये रह जाएगी।

बता दें कि दोनों ही mobile फोन मिस्टी फॉरेस्ट and green और स्नो माउंटेन ब्लू कलर वेरिएंट में आने वाले हैं। याद रहें कि फ्लैस सेल 12 बजे से शुरू होगी और 2 बजे तक ही चलेगी।

Realme Narzo 70 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 6.67 इंच का AMOLED display है, जो Full HD plus resolution 120 हर्ट्ज, refresh rate 240 हर्ट्ज touch sampling rate और 1200 निट्स, की पीक brightness का support करता है। फोन Android 14 पर best realme UI 5.0 ओएस पर चलता है। For MediaTek diamond City 7050 5G processor से लैस है। फोन में 6GB/8GB Ram option है और डायनामिक Ram feature के वज़ह से, रैम को 16GB तक बढ़ाया भी जा सकता है।

Photography के लिए, mobile फोन में दो रियर camere हैं, जिसमें 50 megapixel का primary camera और 2 megapixel का secondary camera है। सेल्फी के लिए, 16 megapixel camera है। Mobile फोन में 45W सुपर वूक, charging support के साथ 5000 एमएएच battery है। इसमें 518 घंटे का स्टैंडबाय time मिलता है। Mobile फोन को full charge होने में 61 मिनट का समय ही लगता है।

मोबाइल फोन में 5G, वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.2 जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं। Mobile फोन में in display fingerprint sensor fingerprint sensor है। यह डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट के लिए IP 54 renting के साथ आता है। Mobile फोन में dual स्टीरियो स्पीकर्स हैं। इसमें रेन, वॉटर smart touch फीचर्स का support मिलता है, जिससे गीले हाथों से भी इसे used किया जा सकता है।

Leave a Comment