30 Muslim IAS Topper Crack UPSC 2024 List

दोस्तों यूपीएससी सिवल परीक्षा 2023 का परिणाम भारतीय लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किया गया है, जिसमे टॉप 10 यूपीएससी मे एक मुस्लिम उम्मीदवार को स्थान मिला है, जो की बहुत खास बात है।

यूपीएससी इग्ज़ैम के 933 उम्मीदवारों मे से 30 मुस्लिम शामिल है, जिनको चयन किया गया है, वो सभी मुस्लिमों का एक बड़ा हिस्सा है, इसके अलावा यूपीएससी सीएसई मे शीर्ष तीन महिला शामिल है।

जिन्होंने के अच्छा स्थान अर्जित किया है, विजेता ईशिता किशोर हैं, जिनके बाद दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया और तीसरे स्थान पर उमा हरिथि एन है।

933 उम्मीदवारों मे से चुने के 30 उम्मीदवार जो मुस्लिम है, उसमे से टॉप 10 की सूची मे शामिल वसीम अहमद भट है, तो चलिए जानते है, वो 30 मुस्लिम उम्मीदवार कौन है।

यूपीएससी इग्ज़ैम क्या है?

यूपीएससी अर्थात भारतीय संघीय लोक सेवा आयोग देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है। यह परीक्षा तीन चरणों में ली जाती है – प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार।

प्रारंभिक परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रत्येक वर्ष फरवरी में खुलता है और अगस्त में परीक्षा आयोजित की जाती है। मुख्य परीक्षा के लिए केवल प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार ही योग्य होते हैं।

यूपीएससी की परीक्षा हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होती है। प्रत्येक वर्ष लगभग 10 लाख से अधिक उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं।

यूपीएससी के माध्यम से चयनित उम्मीदवार भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा जैसी महत्वपूर्ण सरकारी नौकरियों में नियुक्त होते हैं।

यह एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण परीक्षा है और इसमें सफल होना बहुत मुश्किल है। फिर भी हर साल कई उम्मीदवार इस परीक्षा में उत्तीर्ण होकर सरकारी सेवा में चयनित होते हैं।

30 मुस्लिम उम्मीदवारों के नाम जिन्होंने यूपीएससी में सफलता हासिल की

मुस्लिम उम्मीदवार जो पढ़ाई को लेकर अब काफी ज्यादा चर्चाओ मे रहने लगे है, और इसको काफी ज्यादा अहमियत और दर्जा भी दे रहे है, तभी वो आज अपना या अपने देश का नाम रोशन कर रहे है।

कुछ मुस्लिम उम्मीदवार ऐसे भी रह जाते है, जो की इस रैंक को हासिल करने के लिए काफी मेहनत करते है, लेकिन कर नहीं पाते मगर इसको हासिल करने के लिए एक इंसान 5 अटेम्प्ट को कर सकता है, तो चलिए जानते है, 2023 के मुस्लिम उम्मीदवार कौन से है।

नाम ऑल इंडिया रैंक (AIR)बर्थ
वसीम अहमद भट7जम्मू कश्मीर
मुस्कान डागर 72सहारनपुर
नावेद अहसान भट84जम्मू कश्मीर
असद जूबेर 86असम
आमिर खान154जम्मू कश्मीर
रूहानी159हैदराबाद
आयशा फातिमा184अलीराजपुर
शेख हबीबउल्लाह 189आंध्र प्रदेश
जुफिशान हक 193सलग़री सिक्किम
मनन भट231जम्मू कश्मीर
आकीप खान268राजस्थान
मॉइन अहमद296उत्तर प्रदेश
मोहम्मद इदुल अहमद298गुवाहाटी
अरशद मोहम्मद350केरल
राशीदा खातून354लखनऊ
ऐमान रिजवान398उत्तर प्रदेश
मोहम्मद रिसविन441तमिल नाडु
मोहम्मद इरफान476उत्तर प्रदेश
सायेद मोहम्मद हुसेन570मुंबई
काजी आयशा इब्राहीम586कालवा ठाणे
मोहम्मद अफजल599जम्मू कश्मीर
मोहम्मद याकूब612झारखंड
मोहम्मद शदा642जम्मू कश्मीर
तस्कीन खान736उत्तर प्रदेश
मोहम्मद सिद्दिक शरीफ745बिहार
अखिला बी एस760थिरुवनंतपुरम
एमदी बुरहान जमान 768कोलकाता
फातिमा हारिस774केरल
इरम चौधरी852जम्मू कश्मीर
शहरिन शाहाना913केरल

हमने इस लिस्ट मे सभी भारतीय मुस्लिम उम्मीदवारों के नाम बताए है, जिन्होंने 2023 मे आईएएस बनने की रैंक हासिल की है, इसके अलावा उनके बर्थ प्लेस को और उनकी रैंक भी दर्शाया गया है।

भारत की प्रथम महिला Muslim IAS ऑफिसर कौन थी?

भारत की पहली मुस्लिम महिला आईएएस ऑफिसर मे हम को कन्फ़्युशन है, यदि आप गूगल पर सर्च करते है, तो कुछ और बताएगा।

लेकिन एक डाटा के द्वारा जो हमारे पास जानकारी है, वो इस तरह है, भारत की पहली आईएएस मुस्लिम महिला परवीन तलहा जिनको 2014 मे पद्मश्री से नवाजा गया है।

लेकिन ये भी बताया जाता है, भारत की पहली मुस्लिम महिला जिन्हे आईएएस बनने गौरव हासिल किया वो आना मलिक थी जिनका जन्म 15 अगस्त, 1977 केरल के कोझीकोड जिले मे हुआ था।

अथवा इनकी सिविल सेवा परीक्षा 2000 में आना ने IAS की परीक्षा उत्तीर्ण की थी और उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर मिला था। वे भारत की पहली मुस्लिम महिला आईएएस अधिकारी बनी।

आखिरी बात

तो आपने यूपीएससी 2023 के टापर की लिस्ट को देख लिया होगा, जो की मुस्लिम उम्मीदवारों की है, जिन्होंने कड़ी मेहनत से ये रैंक हासिल करके आईएएस बनने के सपने को साकार किया है, अथवा देश के मुस्लिमों गौरवानवित किया है।

उम्मीद है, दोस्तों आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा, मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है, की आप तक पूर्ण जानकारी पहुचे, इसके अलावा हमने मुस्लिम आईएएस टापर की लिस्ट को भी दर्शाया, अगर ये पोस्ट अच्छा लगा तो शेयर जरूर कीजिए अन्यथा कोई डाउट है, तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे मैसेज कीजिए।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *