Astaghfirullah Meaning in Hindi | अस्‍तग़फिरूल्‍ला का मतलब क्या है?

अस्सलाम अलैकुम दोस्तों आज की इस पोस्ट में अच्छे तरीके से Astaghfirullah Meaning in Hindi को बताया गया है, जिसको पढने से आपको मालूम होगा की Astaghfirullah Meaning क्या है? और इसका मतलब क्या है, यहाँ से आपको अलग अलग Language में भी Meaning जानने को मिलेगा।

Astaghfirullah क्या है?

इंसानी फितरत में है की उससे गलती या गुनाह हो जाते है और इसके बाद इंसान अपने किये पर शर्मिंदा हो कर सच्चे दिल से अल्लाह से माफ़ी तालाब करता है तो उसे अस्तग़फ़ार कहते है।

अगर किसी मोमिन मुसलमान से गलती या गुनाह हो जाता है और वह इन्सान उस गुनाह के लिए शर्मिंदा है और अल्लाह सुभानाल्लाह ता’अला के माफ़ी की तलब मांगता है तो उसे अस्तग़फ़ार Astaghfirullah कहते है।

मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम ने फरमाया जो इंसान अस्तग़फ़ार (तौबा) को अपने ऊपर लाजिम कर ले तो अल्लाह सुबान व ता’अला उसको हर तंगी से निकलने का एक रास्ता अता फरमाएगा और हर गम से निजात देगा और उसे ऐसी जगह से रोज़ी अता करेंगे जहाँ से उसको गुमान भी नहीं होगा।

( मुअज्जम अल कबीर तबरानी , सही )

Astaghfirullah का मतलब क्या है?

Astaghfirullah (अस्तग़फ़ार) का मतलब अपनी गलतियों की माफ़ी माँगना और गुनाहों की बख्शीश कराना है।

हमारी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी हक़ीक़त यही है कि हम कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन फिर भी हम अक्सर गलती कर देते है और हम से गुनाह हो जाते है।

लेकिन अल्लाह तआला का वादा है कि जब हम अपने गुनाहों की माफ़ी मागेंगे और मगफिरत तलब करेंगे तो अल्लाह हमें माफ कर देगा चाहे हमारे गुनाह कितने ही बड़े क्यों न हों।

Astaghfirullah Meaning in Hindi

ए अल्लाह मैं तुझ से माफ़ी का तलबगार हूँ

Astaghfirullah Meaning in URDU

اے اللہ میں تجھ سے معافی مانگتا ہوں۔

Astaghfirullah Meaning in English

I seek forgiveness in God

Astaghfirullah Meaning in Tamil

யா அல்லாஹ் உன்னிடம் மன்னிப்பு கேட்கிறேன்.

Astaghfirullah Meaning in Telugu

ఓ అల్లాహ్, నేను నిన్ను క్షమాపణ కోరుతున్నాను.

Astaghfirullah Meaning in Bengali

হে আল্লাহ, আমি তোমার কাছে ক্ষমা চাই।

Astaghfirullah Meaning in Marathi

हे अल्लाह, मी तुला क्षमा मागतो

आप निचे कमेंट करके बताए की ये staghfirullah Meaning पोस्ट आपको कैसा लगा चलते है dua में याद रखना।

अगर आपके पास कुछ समय है तो इन्हें भी पढ़े:

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *