क्या आप भी Barish ki Dua की तलाश में है? क्या आप सभी Barish rokne ki Dua की खोज में है और क्या आप भी Barish ke Waqt ki Dua की तलाश में बहुत से वेबसाइट देखे लेकिन कही भी पूरी जानकारी नहीं दिया गया है.
कभी कभी ऐसा भी वक़्त आता है की खेत, पेड़, इन्सान, जानवर आदि के लिए बारिश बहुत जरुरी हो जाता है तो उस वक़्त चाहिए की पुरे कौम को कसरत के साथ Barish hone ki Dua अल्लाह ता’अला से मांगना चाहिए.
अगर आप गाँव में रहते है या ऐसी जगह रहते है जहाँ पर बरसात के दिनों में ज्यादा बारिश की वजह से तो परेशान रहते होंगे या बांध के पानी से परेशान होंगे लेकिन उस समय Barish rokne ki Dua अल्लाह सुभानाल्लाह ता’अला से मांगना चाहिए.
उसी तरह आंधी तूफ़ान या बिजली कड़कने लगे तो उस समय Bijli Kadakne ki Dua को पढना चाहिए.
इन सभी problem को देखते हुए आज की इस पोस्ट में आपको बारिश की दुआ के बारे में पूरी जानकरी दिया जाएगा.
आप लोग namazquran वेबसाइट पर बिश्वास कर सकते है और जो कुछ भी बताया जाएगा अगर उस को अपनाते है तो इंशाअल्लाह आपको फायदा जरुर होगा.
Barish ki Dua (बारिश की दुआ)
यहाँ पर आप लोगो को 4 दुआए मिलने वाला है जिसको बारिश के मौके पर दुआ में मांग सकते हो.
Barish hone ki Dua
अगर आपके गाँव मोहल्ला या शहर में बारिश नहीं हो रहा है तो अल्लाह ता’अला से Barish hone ki Dua माँगा जाए. बेहतर ये है की एक साथ बहुत से बन्दे इस दुआ को पढ़कर मांगे तो इंशाअल्लाह बारिश होने लगेगा.
Barish ke Waqt ki Dua
आईशा रदी अल्लाहू अन्हा से रिवायत है की जब बारिश होती तो रसूल अल्लाह सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम ये दुआ फरमाते.
जब देखे की बारिश हो रहा है तो ये दुआ पढ़े और अल्लाह ता’अला से दुआ मांगे.
Barish Rokne ki Dua
कभी कभी बारिश हद से ज्यादा होने लगता है और माल के साथ जान का भी ख़तरा होने का शक होने लगता है.
बारिश अगर आप पर मुसीबत बन रहा हो या आपके समझ से जरूरत से ज्यादा हो रहा हो तो Barish band hone ki dua को आप पढ़ सकते हैं। अगर जब बारिश हद से ज़्यादा होने लगे, तो यह पढ़े।
Barish ke baad ki Dua
अब जानते है की बारिश हो जाने के बाद कौन सी दुआ को पढ़ना चाहिए जिससे पढ़ने से पढ़ने वाला सवाब का हक़दार होगा तो उसके लिए बारिश के बाद की दुआ पढ़ना चाहिए जो निचे दिया गया है.
इन्हें भी पढ़े:
मुझे उम्मीद है यह बारिश की दुआ आप सभी अच्छा लगा होगा और बहुत कुछ सिखने को भी मिला होगा. अगर कुछ question हो तो निचे कमेंट करे.