Barish ki Dua | Barish Rokne ki Dua

Barish ki Dua in Hindi

क्या आप भी Barish ki Dua की तलाश में है? क्या आप सभी Barish rokne ki Dua की खोज में है और क्या आप भी Barish ke Waqt ki Dua की तलाश में बहुत से वेबसाइट देखे लेकिन कही भी पूरी जानकारी नहीं दिया गया है.

कभी कभी ऐसा भी वक़्त आता है की खेत, पेड़, इन्सान, जानवर आदि के लिए बारिश बहुत जरुरी हो जाता है तो उस वक़्त चाहिए की पुरे कौम को कसरत के साथ Barish hone ki Dua अल्लाह ता’अला से मांगना चाहिए.

अगर आप गाँव में रहते है या ऐसी जगह रहते है जहाँ पर बरसात के दिनों में ज्यादा बारिश की वजह से तो परेशान रहते होंगे या बांध के पानी से परेशान होंगे लेकिन उस समय Barish rokne ki Dua अल्लाह सुभानाल्लाह ता’अला से मांगना चाहिए.

उसी तरह आंधी तूफ़ान या बिजली कड़कने लगे तो उस समय Bijli Kadakne ki Dua को पढना चाहिए.

इन सभी problem को देखते हुए आज की इस पोस्ट में आपको बारिश की दुआ के बारे में पूरी जानकरी दिया जाएगा.

आप लोग namazquran वेबसाइट पर बिश्वास कर सकते है और जो कुछ भी बताया जाएगा अगर उस को अपनाते है तो इंशाअल्लाह आपको फायदा जरुर होगा.

Barish ki Dua (बारिश की दुआ)

यहाँ पर आप लोगो को 4 दुआए मिलने वाला है जिसको बारिश के मौके पर दुआ में मांग सकते हो.

Barish hone ki Dua

अगर आपके गाँव मोहल्ला या शहर में बारिश नहीं हो रहा है तो अल्लाह ता’अला से Barish hone ki Dua माँगा जाए. बेहतर ये है की एक साथ बहुत से बन्दे इस दुआ को पढ़कर मांगे तो इंशाअल्लाह बारिश होने लगेगा.

Barish hone ki Dua
Barish aane ki Dua
बारिश होने की दुआ हिन्दी तर्जुमा
ए अल्लाह हमें पानी दे. या अल्लाह हमें बारिश की पानी अता फरमा.

Barish ke Waqt ki Dua

आईशा रदी अल्लाहू अन्हा से रिवायत है की जब बारिश होती तो रसूल अल्लाह सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम ये दुआ फरमाते.

जब देखे की बारिश हो रहा है तो ये दुआ पढ़े और अल्लाह ता’अला से दुआ मांगे.

Barish ke Waqt ki Dua
Barish Hote Waqt ki Dua in Hindi
Barish ke Waqt ki Dua in Roman English
Allahummaj’alhu Sayyiban Nafia
बारिश के वक़्त की दुआ तर्जुमा के साथ
ऐ अल्लाह! इसको बहुत बरसने वाला और नफ़ा देने वाला बना.

Barish Rokne ki Dua

कभी कभी बारिश हद से ज्यादा होने लगता है और माल के साथ जान का भी ख़तरा होने का शक होने लगता है.

बारिश अगर आप पर मुसीबत बन रहा हो या आपके समझ से जरूरत से ज्यादा हो रहा हो तो Barish band hone ki dua को आप पढ़ सकते हैं। अगर जब बारिश हद से ज़्यादा होने लगे, तो यह पढ़े।

Barish rokne ki Dua In Arabic
❝ اللَّهُمَّ حَوَالَيْنَا وَلاَ عَلَيْنَا، اللَّهُمَّ عَلَى الآكَامِ وَالظِّرَابِ، وَبُطُونِ الأَوْدِيَةِ، وَمَنَابِتِ الشَّجَرِ ❞
Barish rokne ki Dua In Roman English
❝ Allaahumma hawa laynaa walaa ‘alaynaa, Allaahumma ‘alal aakaami waz ziraabi wa butoonil awadiyati wa manaabitish shajar ❞
Barish Band hone ki Dua In Hindi
❝ अल्लाहुम्मा हवा लैय्ना वला अलैय्ना, अल्लाहुम्मा अलल आअ’कामी वज’ज़ि’रब्बी वा बुतुनिल अवदियती वा मन’अबितिशी शजर ❞
बारिश रोकने की दुआ तर्जुमा के साथ
ऐ अल्लाह ! हमारे इर्द गिर्द बारिश बरसा, (ताकि ज़रूरते पूरी हो जाये) हम पर न बरसा, ऐ अल्लाह! टीलो, पहाड़ियों, वादियों और दरख्तों के उगने की जगहों पर बारिश बरसा।

Barish ke baad ki Dua

अब जानते है की बारिश हो जाने के बाद कौन सी दुआ को पढ़ना चाहिए जिससे पढ़ने से पढ़ने वाला सवाब का हक़दार होगा तो उसके लिए बारिश के बाद की दुआ पढ़ना चाहिए जो निचे दिया गया है.

Barish ke baad ki Dua in Arabic
مُطِرْنَا بِفَضْلِ اللَّهِ وَرَحْمَتِهِ
Barish ke baad ki Dua in Roman English
Mutirnaa bifadhlillaahi wa rahmatihi.
बारिश के बाद की दुआ का तर्जुमा
अल्लाह के फ़ज़ल और रहमत से हमारे लिए बारिश हुई. सही बुखारी, जिल्द 1, 846

इन्हें भी पढ़े:

Surma Lagane Ki Dua

Karz ki Dua

मुझे उम्मीद है यह बारिश की दुआ आप सभी अच्छा लगा होगा और बहुत कुछ सिखने को भी मिला होगा. अगर कुछ question हो तो निचे कमेंट करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top