Dawat Khane ki Dua | दावत खाने के बाद की दुआ

क्या आप भी Dawat Khane ki Dua को इन्टरनेट पर सर्च कर रहे है तो आपकी यह ख़ोज ख़त्म हो गई।

क्युकी आज की इस पोस्ट में आपको सिखने को मिलने वाला है की Dawat Khane ke Baad ki Dua क्या है और इस दुआ को पढ़ने से क्या क्या होता है।

इस पोस्ट में आपको इस दुआ से related पूरी जानकारी दिया जाएगा।

Dawat Khane ki Dua (दावत में खाने की दुआ)

इस्लाम हमें सिखाता है की जब कोई मुसलमान भाई किसी दसरे भाई को दावत दे, तो ऐसे में सामने वाले भाई को उस भाई की दावत क़ुबुल करनी चाहिए। अपना अहलो अयाल और रिश्तेदारों को हलाल माल से खाना खिलाना सवाब और बरकत का वजह बनता है।

चाहे दावत शादी का हो या किसी और मौके का हम को चाहिए की उसकी दावत कबूल कर लेना चाहिए।

Dawat Khane ke Baad ki Dua

जब आप दावत कबूल कर लिए फिर दावत का खाना का लिए तो आपको चाहिए की Dawat Khane ke Baad ki Dua को पढ़ना चाहिए जिससे अल्लाह ता’अला उस खाने में और ज्यादा बरकत दे।

Kisi Ke Yahan Dawat Khane Ki Dua
Kisi Ke Yahan Dawat Khane Ki Dua
Dawat Khane ki Dua in Roman English
ALLAHumma At-‘im Man At-amanee Wasqee Man Saqaanee
दावत खाने की दुआ हिंदी में
अल्लाहुम्मा अत ‘इम-मन अत-‘अ-मनी वसक़ी मन सक़ानी
दावत खाने की दुआ तर्जुमा हिंदी में
ऐ अल्लाह! इसको खिला जिसने मुझे खिलाया और इसको पिला जिसने मुझे पिलाया

इन्हें भी पढ़े:

Dawat Khane ki Dua Video

किसी के यहाँ दावत खाने के बाद की दुआ

आप निचे कमेंट में बताए की ये पोस्ट आपको कैसा लगा और अगर इसमें कुछ कमी है तो भी बताए।

Barish ki Dua

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *