Surma Lagane Ki Dua 2024 | आंखों में सुरमा लगाने की दुआ

अगर आपको मालूम नहीं है की Surma Lagane ki Dua भी होता है और साथ में सुन्नत पर भी अमल होता है।

तो खाबराने की जरुरत नहीं है क्युकी आज की इस पोस्ट में सिखने वाले हो की Aankhon mein Surma lagane ki Dua क्या है? किस टाइप का सुरमा बेहतर होता है, Surma Lagane ke Fayde क्या है? और भी बहुत कुछ सिखने को मिलने वाला है।

आपसे गुजारिस है की इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े, तो चलिए जानते है आँखों में सुरमा लगाने की दुआ क्या है?

Surma Lagane Ki Dua

अगर सूरमा लगाते वक्त चंद सुन्नत तरीके अपना लिए जाए जिसमे Surma Lagane Ki Dua भी पढ़ ली जाए तो याकिनन सुरमा लगाने के साथ-साथ सुरमा लगाने का सवाब भी मिलेगा, इंशा अल्लाह।

सुरमा लगाने की दुआ को सुरमा डालने से या भी सुरमा लगते वक़्त भी इस दुआ को पढ़ सकते है।

Aankh Mein Surma Lagane Ki Dua
Aankh Mein Surma Lagane Ki Dua in Arabic
Surma Lagane ki Dua in English
ALLAHumma Matt’inee BisSam-‘ee Wal-Basaree
Surma Lagane ki Dua in Hindi
अल्लाहुम्मा मत्ती’अ नी बिस्सम’इ वल ब-स-री
सुरमा लगाने की दुआ का तर्जुमा हिंदी में
ऐ अल्लाह! मुझे सुनने और देखने से बह-रमन्द फ़र्मा (फायदा उठाने वाला बना)

सूरमा का मतलब क्या होता है?

‘सूरमा’ उर्दू ज़ुबान का लफ्ज़ है, अरबी ज़ुबान में इसे ‘कोल’ कहते हैं, अँग्रेज़ी में इसे ‘कॉलिरियम’ और ‘एंटीमनी’ कहते हैं और आँहदीस में इसके लिए ‘इस्मिद’ का लफ्ज़ इस्तेमाल किया गया है।

किस टाइप का सुरमा बेहतर होता है?

जो इन्सान यौम-ए-आशूरा इस्माद सूरमा आंखों में लगाये तो उसकी आंखें कभी नहीं दुखेगी।

हज़रत हुज़ैफ़ा रज़ी अल्लाहु ताला अन्हु रिवायत करता है की, रसूलअल्लाह (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) ने इरशाद फरमाया:

हमारे प्यारे नबी मोहम्मद एस.ए.व. रोज़ाना रात को “इस्माद’ का सुरमा लगाया करते थे। आप के पास एक सुरमा दानी थी इसमें से 3 3 सिले दोंनो आंखें मैं लगाया करते थे और फरमाया करते की इस्माद का सुरमा लगाया करो ये निगाह को रोशन और तैज करता है और पलक का बाल भी उगाता है।

सूरमा लगाने का सुन्नत तरीक़ा क्या है?

जब सूरमा लगायें तो आँखों में कितनी बार लगाना चाहिए?

अबू हुरैरह रदी अल्लाहु ‘अन्हु कहते हैं के नबी अकरम ﷺ ने फरमाया:

“जो शख्स सुरमा लगाए तो ताक़ ता’अदद में लगाए, अगर ऐसा करेगा तो बेहतर होगा, और अगर ना किया तो हर्ज की बात नही|” सुनन इब्न मज़ाह हदीस 3498

‘अब्दुल्लाह बिन ‘अब्बास कहते हैं के,

“रसूल अल्लाह ﷺ के पास एक सुरमा दानी थी, आप ﷺ उस मेसए हर आँख में तीन बार सूरमा लगते|” सुनन इब्न मज़ाह हदीस 3499

Surma Lagane Ke Fayde

आंखों में सुरमा लगाने के फायदे ये है आपकी आंखे मजबूत होता है, अगर आप तेज धुप में बाहर निकलते है तो इसमें भी सुरमा फायदे पहुंचता है।

आप निचे कमेंट में बताए की Surma Lagane ki Dua आप सभी को कैसा लगा।

इन्हें भी पढ़े:

Karz ki Dua

Musibat ki Dua

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *