Kun Faya Kun Meaning in Hindi | कुन फाया कुन अर्थ क्या है?

अस्सलाम अलैकुम दोस्तों, आज के Kun Faya Kun Meaning के इस नए पोस्ट में स्वागत है। हमने इस पोस्ट में Kun Faya kun का अर्थ को विस्तार से आपको समझाया है। उसके अर्थ के साथ ही उसका इतिहास और उपयोग भी बताया है। और साथ ही Kun Faya Kun Lyrics भी बताया है।

शब्द चर्चा में क्यों: हाल ही में बॉलीवुड की सफल मूवी “रॉकस्टार” की रिलीज को 10 वर्ष का समय पूरा हुआ है। यह मूवी वर्ष 2011 में 11 नवंबर को रिलीज हुई थी रिलीज को 10 वर्ष पूरे होने के चलते चलते इस मूवी के गानों के जरिए इसकी यादों को ताजा किया जा रहा है।

इन्ही में से एक रूहानी गाना है “कुन फाया कुन” लेकिन क्योंकि कुन फाया कुन हिंदी का शब्द नही है इसलिए इसका अर्थ समझ पाना कठिन हो जाता है।

कुन फाया कुन का अर्थ: कुन फाया कुन जिसे शुद्ध रूप में “कुन फ़याकुन” लिखा जाता है एक अरबी भाषा का शब्द है। जिसका हिंदी में अर्थ होता है “हो… और हो गया” अर्थात यहां अल्लाह की बात कहते हुए कहा गया है।

कि जब यहाँ कुछ भी नही था तो अल्लाह ने कहा “हो… और यहाँ सब कुछ हो गया” अर्थात ये कायनात वर्चस्व में आ गई। जब यहाँ कुछ नही था तो अल्लाह था और जब कुछ नही होगा तो अल्लाह ही होगा। कुन फाया कुन शब्द कुरान शरीफ की आयत से लिया गया है।

Kun Faya Kun Song Credits:-

Song TitleKun Faya Kun Lyrics
MovieRockstar
LyricistIrshad Kamil
SingerA.R.Rahman, Mohit Chauhan and Javed Ali
ComposerA.R.Rahman
LabelT-Series
Kun Faya Kun Meaning In Arabic
Kun Faya Kun Meaning In Arabic

Kun Faya Kun किस भाषा का शब्द है?

Kun Faya Kun अरबी भाषा का शब्द (वर्ड) है और इस शब्द को कुरआन शरीफ की सुराह बारह 2:117 आयत से लिया गया शब्द है। जो अरबी तथा फ़ारसी दोनों भाषाओं के मिश्रण से बना शब्द है।

Kun Faya Kun Meaning

Kun Faya Kun दो शब्दों के मेल से बना है, “Kun” और “Faya Kun” जिसमे “Kun” का अर्थ “हो जा” और “Faya Kun” का अर्थ “तो फ़ौरन हो जाती है“, पुरे शब्द का अर्थ है “हो जा तो फ़ौरन हो जाती है

WordHindiEnglish
Kun(كن)हो जाTo be
Faya kun (فيكون)तो फ़ौरन हो जाती हैIt is

Kun Faya kun” इस शब्द का कुरान में पाँच बार उल्लेख किया गया है। यह एक अल्लाह की रचनात्मक शक्ति का प्रतीक है। यह शब्द हमें अल्लाह की इच्छा और हर रचना पर उनका पूर्ण नियंत्रण के बारे में बताता है।

अगर सरल शब्दों में समझाऊं तो यह एक अल्लाह की शक्ति है। जब वो चाहते है की कोई चीज़ वास्तव में हो जाये तो वो एक हुकुम देते है Kun:-To be” / “हो जा,” और फिर वो चीज़ तुंरत जाती है मतलब Faya kun:-It is” / “तो फ़ौरन हो जाती है।”

इससे हमे यह समझ में आता है कि कुन फाया कुन दुनिया के निर्माण से जुड़ा है। गाने में एक पंक्ति भी है…” जब कहीं पे कुछ नहीं भी नहीं था, वही था, वही था…। “ जब हम किसी चीज की दिल से इच्छा और चाहत करते हैं और उसे पुरे दिल से भगवान से माँगते है, तो वो चीज़ हमे अल्लाह दे देते है।

कुरान के अनुसार Kun Faya Kun का अर्थ

कुन फायकुन शब्द को कुरान शरीफ की जिस आयत से लिया गया है । यह वाक्य सुराह बारह 2:117 से लिया गया शब्द है को मूलत: यह  Kun Faya Kun शब्द अरबी तथा फ़ारसी दोनों भाषाओं के मिश्रण से बना शब्द है।

हिंदी अनुवाद :- वह (अल्लाह) आसमानों और ज़मीन का ईजाद करने वाला (पहली बार बनाने वाला) है और जिस बात का वह फ़ैसला करता है, उसके लिए बस ये हुक्म देता है कि “हो जा, और वो चीज़ हो जाती है।

English Translation :- “The Originator of the heavens and the earth. When He decrees a matter, He only says to it: “Be! and it is.

Kun Faya Kun Lyrics in Hindi

‘कुन फाया कुन’ कुरान शरीफ की एक आयत ‘यासीन शरीफ’ से लिया गया है जिसका मतलब है जब दुनिया में कुछ नहीं था तो खुदा ने दुनिया से कहा हो जा और वो हो गयी यानि जब कुछ नहीं था तब भी खुदा था और जब कुछ नहीं होगा तब भी खुदा होगा……..या मौला हमे नेकी की राह पर चलने की तौफिक दे…….आमीन।

कदम बढ़ा ले हदों को मिटा ले
आजा खाली पल में पी (पिया) का घर तेरा
तेरे बिन खाली आ जा खालीपन में

कुन फाया कुन फाया कुन

जब कहीं पे भी नहीं था
वही था, वही था

वो जो मुझमें समाया
वो जो तुझमें समाया
मौला वही-वही माया

रंगरेज़ा रंग मेरा तन मेरा मन
ले ले रंगाई चाहे तन चाहे मन

सजरा सवेरा मेरे तन बरसे
कजरा अँधेरा तेरी जलती लौ
कतरा मिला जो तेरे दर बरसे

मुझपे करम सरकार तेरा अरज तुझे
कर दे मुझे मुझसे ही रिहा
अब मुझको भी हो दीदार मेरा
कर दे मुझे मुझसे ही रिहा

मन के मेरे ये भरम
कच्चे मेरे ये करम
लेके चले हैं कहाँ
मैं तो जानूँ ही ना

तू है मुझमें समाया
कहाँ लेके मुझे आया
मैं हूँ तुझमें समाया
तेरे पीछे चला आया

तेरा ही मैं एक साया
तूने मुझको बनाया
मैं तो जग को न भाया
तूने गले से लगाया

हक तू ही है खुदाया
सच तू ही है खुदाया
कुन फाया कुन फाया कुन

Kun Faya Kun Lyrics in English Meaning

O God’s messenger Nizamuddin,
O my O God’s messenger Nizamuddin

Take a step forward, destroy these distances
Move your feet forward and Erase the limits

Your home is empty without you, come here
Come your home, without you there is emptiness 

O painter, Painter of my soul!
[God said] Be, & it is!

When there was no one, you were there!
He was the only one! Only one!

He who is involved in me,
He who is involved in you,
He is Mystery and he is God!

[God said] Be, & it is!

Color my soul and my body
You can take away color of soul and body whenever you want

Moring shower of your blessing rain on my body
It helps me to get out of negativity and It purifies the dark areas of my soul
Every drop of purity and nourishment I get is only from you!
Oh Lord… Oh Lord…

[God said] Be, & it is!

Oh lord, It would be your generosity on me
Show me the real sight to my true face
Its my request to free me from myself…From myself

My heart is filled with myths
my deeds and my work, they are week
I don’t know where they would take me
I feel like a loser. I am lost.

You are inside me, you are inside my soul
Where you have brought me?
I am completely dedicated to you.
I follow every step you take. 

Myself is part of your shadow
You are the creator of me
The world didn’t loved me, I am unable to fit in this world
And still you embraced me
You are the god, only you!
Its true! Only you are the truth.

अगर आपके पास कुछ वक़्त है तो इन्हें भी पढ़े:

Kun Faya Kun Video

आपने इस Post से क्या सीखा

दोस्तों मै उम्मीद करता हुआ की आपको Kun Faya Kun Meaning या Meaning of Kun Faya Kun का मतलब समज में आ गया होगा और साथ में निचे दिया गया भी सब कुछ समज में आ गया होगा।

  • कुन फाया कुन क्या होता है?
  • कुन फाया कुन कहा से लिया गया?
  • कुन फाया कुन सोंग लिरिक्स?
  • कुन फाया कुन सोंग डाउनलोड
  • कुन फाया कुन का अर्थ क्या है?
  • कुन फाया कुन का मतलब क्या है?

मेरे प्यारे दोस्तों अगर आपको इसका मतलब अभी भी समज में नहीं आया तो आप मुझे कमेंट कर सकते है निचे जाकर में आपको जल्दी से जल्दी उतर देने की कोशिश करुगा। बस आपसे ये हे मांगूगा की इस लेख को आप दुसरो के साथ साझा करो ताकि दुसरो को भी इसका मतलब पता चल सके।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *