क्या आपको पता है Aaina Dekhne ki Dua भी होता है जो अक्सर लोगो को मालूम ही नहीं होता है और यही प्रॉब्लम को इस वेबसाइट पर Solve किया जाता है।
इस आर्टिकल में आपको सिखने मिलने वाला है Mirror Aaina Dekhne ki Dua क्या है और Aaina Dekhne ki Dua in English, Arabic, हिंदी में मिलने वाला है इसके साथ तर्जुमा के साथ ये Dua मिलने वाला है।
तो आप इस ब्लॉग पर बने रहे और शुरू से last तक जरुर पढ़े।
Aaina Dekhne ki Dua क्या है?
इस्लाम में आईना देखने से पहले एक दुआ पढ़ने की परंपरा है। इस दुआ को ‘दुआ ए मिरर’ या ‘दुआ आईना देखने से पहले’ कहते हैं।
इस दुआ में अल्लाह से प्रार्थना की जाती है कि वह हमें अपना सच्चा चेहरा दिखाए और हमारे अंदर की सच्चाई को सामने लाए।
यह दुआ आईना देखते वक़्त कहने से इंसान को अपनी सूरत पर गर्व नहीं करना चाहिए, बल्कि अपने अंदर की सच्चाई पर ध्यान देना चाहिए।
कुछ लोग इस दुआ को रोजाना पढ़ते हैं ताकि वे अपने आप को बेहतर ढंग से समझ सकें, यह दुआ आत्मचिंतन और आत्मानुशासन को बढ़ावा देती है।
Aaina Dekhne ki Dua
आज से आप जब भी आइना यानि शीशा में अपना शक्ल देखेंगे उस से पहले Aaine Me Dekhne ki Dua को जरुर पढ़ लिया करे, क्युकी ये छोटी दुआ है मगर बहुत सवाब का भी हक़दार है।
आईना देखने की दुआ के बारे में
ख़ास बात: इस दुआ की हदीस मुस्तनद है मगर शीशे में देखने की रिवायत कमज़ोर है, आईना देखने की दुआ कई हदीस जैसे मुसनद अहमद #3823, #24392, #25221 में पाई गयी है।
जिसमे मुफ़स्सीरीन ने इस दुआ को सहीह का दर्जा दिया है, और यही दुआ सहीह इब्न हिब्बान #959 पर भी दर्ज है।
अल-अल्बानी ने इसे इरवा अल-ग़लील न. 74 और सहीह अल-जामी’अ अस-साग़ीर न. 1307 पर सहीह का दर्जा दिया है।
हाँ मगर ये ज़रूर है की जिस किसी ने आइना को देखते वक़्त दुआ को पढ़ा तो इन्शा अल्लाह उसे ये दुआ पढ़ना का सवाब ज़रूर मिलेगा।