You are currently viewing Aaina Dekhne ki Dua | आईना देखने की दुआ

Aaina Dekhne ki Dua | आईना देखने की दुआ

क्या आपको पता है Aaina Dekhne ki Dua भी होता है जो अक्सर लोगो को मालूम ही नहीं होता है और यही प्रॉब्लम को इस वेबसाइट पर solve किया जाता है.

इस आर्टिकल में आपको सिखने मिलने वाला है mirror aaina dekhne ki dua क्या है और aaina dekhne ki dua in english, arabic, हिंदी में मिलने वाला है इसके साथ तर्जुमा के साथ ये dua मिलने वाला है

तो आप इस ब्लॉग पर बने रहे और शुरू से last तक जरुर पढ़े.

Aaina Dekhne ki Dua

आज से आप जब भी आइना यानि शीशा में अपना शक्ल देखेंगे उस से पहले Aaine me dekhne ki dua को जरुर पढ़ लिया करे, क्युकी ये छोटी दुआ है मगर बहुत सवाब का भी हक़दार है.

mirror dekhne ki dua
आईना देखने की दुआ

Aaina Dekhne ki Dua in Arabic
اللَّهُمَّ أَنْتَ حَسَّنْتَ خَلْقِي فَحَسِّنْ خُلُقِي

Aaina Dekhne ki Dua Hindi Mein
अल्लाहुम्म अहसं त खल्फ़ी फ़ अहसिन खुलुक़ी

Aaina Dekhne ki Dua Tarjuma ke Sath
ए अल्लाह! तूने मेरी शक्लो सूरत बेहतर बनायी है तो मेरी सीरत (अखलाख) भी बेहतर बना दे।

Aaina Dekhne ki Dua in English
O Allah Azzawajal as you made my outward appearance good make my character good too.

Also Read: Masjid Me Dakhil Hone Aur Bahar Nikalne Ki Dua

आईना देखने की दुआ के बारे में

ख़ास बात: इस दुआ की हदीस मुस्तनद है मगर शीशे में देखने की रिवायत कमज़ोर है| आईना देखने की दुआ कई हदीस जैसे मुसनद अहमद #3823, #24392, #25221 में पाई गयी है|

जिसमे मुफ़स्सीरीन ने इस दुआ को सहीह का दर्जा दिया है| और यही दुआ सहीह इब्न हिब्बान #959 पर भी दर्ज है|

अल-अल्बानी ने इसे इरवा अल-ग़लील न. 74 और सहीह अल-जामी’अ अस-साग़ीर न. 1307 पर सहीह का दर्जा दिया है|

हाँ मगर ये ज़रूर है की जिस किसी ने आइना को देखते वक़्त दुआ को पढ़ा तो इन्शा अल्लाह उसे ये दुआ पढ़ना का सवाब ज़रूर मिलेगा|

इन्हें भी पढ़े

नए कपड़े पहनने की दुआ

Shakil Ahmad

I am Shakil Ahmad Owner of this blog. I have my Team deep knowledge about Islam. I am interested in sharing information related to Islam.

Leave a Reply