Bijli Kadakne ki Dua in Hindi 2024 | बादल गरजने की दुआ

हेल्लो दोस्तों आज की पोस्ट में Bijli Kadakne ki Dua in Hindi बताने वाला हूँ जो बिजली कडकने के वक़्त पढना चाहिए और अपने परिवार को भी पढने और सिखने का हुक्म दे।

अब्दुल्लाह बिन ज़ुबैर रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है जिस वक़्त वो बिजली की कड़क ( यानी बिजली की आवाज़) सुनते तो बात करना छोड़ देते और Badal Garajne ki Dua पढ़ते।

Bijli Kadakne ki Dua – बिजली कड़कने के वक़्त की दुआ

Bijli Kadakne के कई नुकसान है, जिन्हे हम आए दिन अख़बारात में पड़ते रहते है, हज़ारों वोल्टेज का करेंट जब गिरता है तो आसपास की तमाम चीज़ों को नेस्त-ओ-नाबूद कर देता है, गाँव और ऐसी कई जगह है जहाँ बिजली गिरती ही रहती है।

अगर आप आसमानी बिजली के कड़कने से भी डरते है, या फिर इस बात का डर है के कहीं ये आसमान से बिजली आपके घर या जनवरो या फिर किसी भी चीज़ पर ना गिर जाए।

तो हदीस में बताई हुई बिजली गिरने से बचने की दुआ को ज़रूर पढ़ लिया कीजिए जो निचे Image पर लिखा हुआ है।

Badal Garajne Ki Dua
Badal Garajne Ki Dua

तो फिर हमें भी चाहिए के आसमानी बिजली के हर नुक़सान से बचने के लिए जब भी बिजली कड़के या गरजे तो इस दुआ को पढ़ लिया करें।

Badal Garajne ki Dua with Meaning

तर्जुमा : पाक है वह ज़ात बादल की गरज जिसकी तस्बीह़ बयान करती है उसकी तारीफ के साथ और फ़रिश्ते भी उसके डर से उसकी तस्बीह़ पढ़ते हैं।

Bijli Kadakne ki Dua क्यों पढ़ी जाती है?

बिजली कड़कने पर दुआ पढ़ना अल्लाह की महानता और शक्ति की याद दिलाता है। यह हमें यह समझने में मदद करता है कि हम प्रकृति के कानूनों से ऊपर नहीं हैं और हमें अल्लाह की शरण लेनी चाहिए।

यह दुआ हमें डरावनी बिजली से उत्पन्न होने वाली किसी भी दुर्घटना से सुरक्षा के लिए अल्लाह की पनाह में आने के लिए कहती है। इससे हमें भय और चिंता से मुक्ति मिलती है।

दुआ पढ़ने से हम बिजली की उपयोगिता और वरदान को समझने की क्षमता हासिल करते है। यह हमें इसके महत्व को समझने में मदद करता है।

यह दुआ बिजली संयंत्रों में काम करने वाले तकनीशियनों और मजदूरों के लिए सुरक्षा की कामना करती है, इस तरह यह सबके मन मे एक अच्छा संदेश को व्यक्त करती है।

अंत में यह दुआ बिजली के प्रति हमारी शुक्रगुजारी का एहसास कराती है और हमें इसकी बर्बादी से बचने के लिए प्रेरित करती है।

Safar ki Dua

Nazar ki Dua

Sone ki Dua

Azan ki Dua

Manzil ki Dua

अगर आपको किसी भी तरह का problem आ रहा है तो निचे कमेंट करे

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *