Gaming Phones Under 20000: कम बजट में ही बन जाएगी बात! 20 हजार से बहुत कीमत में आने वाले बेस्ट गेमिंग स्मार्टफ़ोन, जानिए पूरी जानकारी।

Gaming Phones Under 20000: कम बजट में ही बन जाएगी बात! 20 हजार से बहुत कीमत में आने वाले बेस्ट गेमिंग स्मार्टफ़ोन, जानिए पूरी जानकारी।

अगर आप सभी का बजट 20000 हजार या उससे भी बहुत कम है तथा बेस्ट गेमिंग मोबाइल फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां कुछ ऐसे मोबाइल फोन्स की लिस्ट लेकर आ चुके हैं जो कम ही बजट में आप सभी के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इनमें रियलमी और वीवो सहित कई कंपनियों के मोबाइल फोन शामिल हैं। आइए जान लेते हैं इन मोबाइल स्मार्टफोन्स की पूरी लिस्ट व जानकारी के बारे में।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप सब नया स्मार्टफ़ोन लेने की प्लानिंग और बजट भी 20,000 रुपये के आस पास का है। तो कुछ ऐसे मोबाइल फोन हैं जो इस सेगमेंट में आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होने वाले  हैं। यहां कुछ ऐसे मोबाइल फोन लेकर आए हैं, जिन्हें नॉर्मल टास्किंग और हल्की-फुल्की गेमिंग के लिहाज से खरीदा भी जा सकता है। इनमें रियलमी, लावा और वीवो जैसी कंपनियों के स्मार्टफ़ोन शामिल हुए हैं। चलिए इनके बारे में जानते हैं।

Best Gaming Phones Under 20,000

Realme P1 Lava Blaze Curve Realme Narzo 70 Pro Vivo T3 Realme Narzo 70

Realme P1

Realme की पी-सीरीज के मुताबिक आने वाला यह स्मार्टफ़ोन 20,000 रुपये से कम में ही लिया जा सकता है। इसकी स्टार्टिंग कीमत 15,999 रुपये से शुरू होती है। इसमें 8GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 3.1 storage भी दिया गया है।

परफ़ॉर्मेंस के लिए मोबाइल फोन में meadia Tek डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट लगाया गया है। इसको Mali-G68 MC4 GPU के साथ जोड़ा गया है। इसका AnTuTu स्कोर 6,02,920 है। कहने का मतलब है कि normal gameing के लिहाज से इसे आप सब खरीद सकते हैं।

डीसेंट से AnTuTu स्कोर (5,75,509) के साथ साथ आने वाला यह मोबाइल फोन भी आप सभी को खरीदारी करते समय देख लेना चाहिए। Lava के इस mobile फोन में 8GB of LPPDR5, Ram और 256GB UFS 3.1 storage दी जाती है, जिसको MediaTek Dimensity 7050 chipset के साथ पेश किया जाता है। इसमें कर्व्ड, display और primium design मिलती है।

Realme Narzo 70 Pro

जल्दी ही में lunch हुआ Realme Narzo 70 Pro भी 20,000 रुपये से कम में बुरा ऑप्शन नहीं है। इसमें MediaTek Dimensity 7050 SoC chipset लगाया गया है। Mobile फोन को 8 GB Ram और 256 GB storage options के साथ लिया जा सकता है। परफॉर्मेंस, के आधार, पर mobile फोन को list में तीसरे number पर जगह दी गई है।

Vivo T3

इसका AnTuTu स्कोर 7,15,922 निकलकर आता है। इसमें Dimensity, 7200 chipset दिया गया है, जिसे 8 GB Ram और 256 GB storage options के साथ जोड़ा गया है। कीमत की बात करें तो इसे भी आप 20,000 रुपये से कम दाम में इस मोबाइल को खरीद सकते हैं। अगर  offer का फायदा मिलता है तो इसकी कीमत और भी बहुत कम हो जाती है।

Realme Narzo 70

List में Realme का एक और smartphone शामिल है जो Realme Narzo 70 है। इसमें भी नॉर्मल टास्किंग के लिहाज से अच्छा prosesor दिया गया है। इसमें Mali-G68 GPU के साथ आने वाला meadia Tek डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर दिया गया है।

Leave a Comment