Motorola G series का new smartphone, मिलेगा धांसू कैमरा तथा डिस्प्ले, बहुत कम कीमत में लांच सामने आ गई कीमत।

Motorola G series का new smartphone, मिलेगा धांसू कैमरा तथा डिस्प्ले, बहुत कम कीमत में लांच सामने आ गई कीमत।

Motorola G85  5G जल्द market में entry करेगा। Company  इस मोबाइल फोन को Motorola G84 5G के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च करने वाली है। यह mobile फोन 12 GB Ram और 25 GB के internal storage के साथ आएगा। इसकी कीमत 10 हजार रुपयों से भी कम हो सकती है।

Motorola ने कुछ वर्ष पहले अपनी G series के नए mobile फोन- Motorola G64 5G को lunch किया था। अब company अपनी इसी series के एक new  smartphone को लाने की तैयारी कर रही है। Motorola  के इस नए divice का नाम- Moto G85 5G है। Mobile फोन की lunch date के बारे में company की तरफ से अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। इसी बीच यह फोन कुछ यूरोपियन रिटेलर्स की वेबसाइट पर अभी ही लिस्ट हो गया है। इससे माना जा रहा है कि इसकी lunch date अब बहुत करीब आने वाली है।

Listing के अनुसार mobile फोन के 12 GB Ram और 256 GB internal storage वाले वेरिएंट की कीमत 300 यूरो (करीब 27 हजार रुपये) है। Mobile के features के बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है माना  जा रहा है कि यह mobile फोन Motorola G84  5G के सक्सेसर के तौर पर market में entry करने वाला है। फिलहाल चलिए जान लेते हैं कि Motorola G84 5G के फीचर्स के बारे में।

मोटोरोला G84 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने इस मोबाइल फोन में 2400×1080 pixel resolution के साथ 6.55 inch का full HD+ display offer कर रही है। यह pOLED display 120Hz के refresh rate को सपोर्ट करता है। 12 GB तक की Ram और 256 GB तक के internal storage वाले इस mobile फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 695 chipset  दिया गया है। Photography के लिए mobile फोन के रियर पैनल, पर company  एलईडी, फ्लैश के साथ dual camara setup ऑफर कर रही है।

इसमें 50 megapixel के main lens के साथ एक 8 megapixel का ultra wide angle camera शामिल है। 8 megapixel वाला camera डेप्थ, और micro lens का भी कार्य करता है। मोबाइल फोन में ऑफर किए जा रहे मेन कैमरे की खास बात यह है कि OIS, यानी ऑप्टिकल, emage स्टेबिलाइजेशन को भी support करता है। Selfie  के लिए इस mobile फोन में 16 megapixel का fornt camara दिया गया है।

Motorola का यह mobile फोन 5000mAh की battery से लैस है। यह battery 30 वॉट की High speed charging को सपोर्ट करती है। Biometric security के लिए इस mobile फोन में site mounted fingerprint sensor दिया गया है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी type -C पोर्ट और एनएफसी जैसे option भी मिलते हैं।

Leave a Comment