Karz ki Dua क्या है | Karz Ada Karne Ki Dua 2024

क्या आप क़र्ज़ के बहुत परेशान हो और Karz ki Dua की तलाश में हो तो आपकी यह तलाश आज ख़तम हो गई क्युकी आज की इस पोस्ट में Karz Utarne ki Dua के बारे में बताया जाएगा।

आप एक बात का धयान रखे की सिर्फ Karz ke Bachne ki Dua को याद कर लेना या सुबह शाम पढ़ लेने से आपकी क़र्ज़ कभी ख़त्म नहीं होने वाला है।

अगर आप चाहते है की सिर्फ दुआ को पढ़कर मेरा क़र्ज़ ख़त्म हो जाए तो आप इस पोस्ट को न पढ़े. क्युकी सिर्फ दुआ को पढ़ लेने से कुछ नहीं होता है।

आपको सबसे पहले अल्लाह ता’अला पर तवक्कुल करना होगा फिर क़र्ज़ की जितने भी रकम है उसे चुकाने के लिए अपने तरह से जो हो सकता है वो काम करे, फिर अगर ये Qarz ki Dua in Hindi को पढ़ते है इंशाल्लाह आपको क़र्ज़ ने निजात मिल सकता है।

अगर यहाँ तक मेरी बातो से सहमत है तो फिर आगे पोस्ट पढ़ सकते है।

कर्ज की दुआ क्या है?

कर्ज या क़र्ज़ से तात्पर्य है किसी से उधार लिया हुआ धन या वस्तु इस्लाम में कर्ज देना और लेना दोनों ही जायज़ माना गया है।

जब कोई व्यक्ति किसी से कर्ज लेता है तो उसे उस कर्ज की अदायगी करनी चाहिए। अगर वह अदायगी में नाकामयाब हो जाता है तो वह अल्लाह से कर्ज चुकाने की दुआ मांग सकता है।

कर्ज की दुआ में अल्लाह से कर्ज चुकाने की ताकत और सामर्थ्य देने की गुहार की जाती है। यह दुआ कर्जदार को भरोसा दिलाती है कि अल्लाह उसकी मदद करेगा।

Karz ki Dua (जल्दी क़र्ज़ अदा करने की दुआ)

क़र्ज़ की दुआ को आप याद कर ले और आप इसे नमाज़ के बाद पढ़े, या जब आपके पास समय हो तो उस वक़्त पढ़ सकते है, क्युकी ये छोटा दुआ है जिसे पढ़ने में 5 सेकंड भी नहीं लगेगा।

Karz Utarne Ki Dua In Arabic
Karz Utarne Ki Dua In Arabic
Qarz ki Dua in Hindi
अल्लाहुम्मक फ़िनी बिहालालिक अन हरामिक व अगनिनी बि फ़ज्लिका अम मन सिवाक
Karz ki Dua in Roman English
Allahummak-finee bihalalika AAan haramik,wa-aghninee bifadlika AAamman siwak.
क़र्ज़ की दुआ का तर्जुमा
ऐ अल्लाह! मेरे लिए अपनी ह़लाल चीज़ों के साथ अपनी ह़राम चीजों से काफी हो जा और मुझे अपने फ़ज़्ल व करम द्वारा अपने सिवा सभी लोगों से बेनियाज़ कर दे।
Karz Utarne ki Dua in English Meaning
O Allah, make what is lawful enough for me, as opposed to what is unlawful, and spare me by Your grace, of need of others.

Tirmizi: 5/560, Hadith:3563, Sahih Tirmizi: 3/180

हजरत मौलाए कायनात अली मुर्तजा रजि अल्लाहु  तआला अन्हु का फरमान है कि इसके पढ़ने से अगर बड़े पहाड़ बराबर भी कर्ज रहेगा तो अदा हो जाएगा।

Qarz ki Dua Hadees (एक वाकिया)

मशहूर सहाबी हजरत अबू सईद खुदरी रजि अल्लाहु अन्हु का बयान है, कि हुजूर सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम एक दिन मस्जिद में तशरीफ ले गए। 

तो आपने वहां हजरत अबू उमामा अंसारी रजि अल्लाह तआला अन्हु को देखा, आपने फरमाया ए अबू उमामा तुम उस वक्त में जबकि नमाज का वक्त नहीं है, मस्जिद में क्यों और कैसे बैठे हुए हो।

हजरत अबू उमामा रजि अल्लाहु अन्हु ने अर्ज किया की या रसूल अल्लाह (सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम ) मैं बहुत से अफ़कार और कर्ज़ों के बार से ज़ेरे बार हो रहा हूं।

आपने इरशाद फरमाया कि क्या मैं तुमको Karz Ada Karne ki Dua का तालीम न करूं कि जब तुम इसको पढ़ो तो अल्लाह तआला तुम्हारी फिक्र को दफा फरमा दे, और तुम्हारे कर्ज को अदा कर दे। 

हजरत अबू उमामा रजि अल्लाह हू अन्हु ने अर्ज़ किया कि क्यों नहीं या रसूल अल्लाह ( सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम ) जरूर मुझे तालीम फरमाइए, तो आपने इरशाद फरमाया कि तुम रोजाना सुबह और शाम Qarz ki Dua पढ़ लिया करो जो आपको ऊपर बताया गया है।

हजरत अबू उमामा रजिअल्लाहु अन्हु कहते हैं कि मैंने इस दुआ को पढ़ा तो मेरी फिक्र जाती रही और अल्लाह तआला ने मेरे कर्ज भी अदा फरमा दिए।

karz ki Dua MP3 Download

अगर आप Karz khatam karne ki Dua को Mp3 Audio में डाउनलोड करना चाहते हो जिससे आप असानी से सुनकर याद कर सके तो आपके लिए मैंने यह असान कर दिया हूँ. निचे डाउनलोड बटन पर Click करे और फिर सुनकर याद करे।

कुरआन में साफ-साफ लिखा है कि अगर किसी का कर्ज सोने के पहाड़ के बराबर भी है, तो अल्लाहताला उसकी मदद जरूर करेगा, परंतु हां ईमानदारी से मेहनत करने पर ही उसकी कमाई में बरकत होगी और कर्ज से मुक्ति मिलेगी।

आज आपने क्या सीखा

आज अपने सीखा की Qarz ki Adaigi ki Dua क्या है और इसके साथ एक वाकिया के बारे में पढ़ा जिसे आपको विश्वास हो गया होगा की दुआ पढने से क़र्ज़ से निजात मिल सकता है।

लेकिन सबसे जरुरी बात आपने ये सीखा की सिर्फ दुआ को पढ़ लेने से कुछ नहीं होता उसके साथ आपको कड़ी मेहनत भी करना होगा।

क्युकी आप कुछ सोचो की अल्लाह ता’अला आपको Direct तो नहीं दे सकते है उसके लिए कोई न कोई माध्यम होना चाहिए, जब आप काम करते है तो उस काम में अल्लाह ता’अला बरकत देते है और उसी से इंशाल्लाह आपकी क़र्ज़ भी ख़तम हो जाएगी।

मुझे उम्मीद है की Karz ki Dua in Hindi आपको पसंद आया होगा तो आप अपने दोस्तों में भी ये पोस्ट को शेयर करना न भूले।

Conclusion

उम्मीद है, दोस्तों आपको Karz ki Dua का पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा होगा, मैंने इस पोस्ट से संबंधित आपको कर्ज की दुआ की पूरी जानकारी आपको दी है, अथवा कर्ज की दुआ को सुनने के लिए Mp3 औडियो को भी दिया है।

अगर ये पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे, अन्यथा इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल आपके मन मे है, तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे मैसेज करे।

इन्हें भी पढ़े:

Aaina Dekhne ki Dua

गुस्से की दुआ

Leave a Comment