You are currently viewing Gussa Khatam Karne Ki Dua | गुस्से की दुआ

Gussa Khatam Karne Ki Dua | गुस्से की दुआ

अस्सलाम अलैकुम दोस्तों, अगर आपको भी ज्यादा गुस्सा आता है तो आज के इस पोस्ट में Gussa Khatam Karne Ki Dua के बारे में बताया गया है .

गुस्सा इंसान का दुश्मन है और ये आपका कभी भी फायदा नहीं होने दे सकता है। इसलिए हमारे दीन में कहा गया है की अगर किसी को गुस्सा आए तो वो बैठा जाए और ठंडा पानी पिए। ये भी कहा जाता है की मुझसे कोई भी फैसला नहीं लेना चाहिए। वो आपके हक में कभी बेहतर नहीं होता। बाज वक्त कुछ लोगो को बहुत गुस्सा आता है और अपने ऊपर कबू खो देते हैं। अगर आपको भी बहुत गुस्सा आता है तो आप गुस्सा कम करने की दुआ को सीखे।

इंशा अल्लाह, गुस्सा कम करने की दुआ की मदद से आपकी बेवजह गुस्सा करने की आदत खतम हो जाएगी। अगर आपका दिमाग छोटी छोटी बातों पर गरम हो जाता है और आप बिना कुछ सोचे समझे बुरा-भला बोले लगते हैं तो ऐसे हाल में आपको अपना गुस्सा कम करने की दुआ कुरान परहना चाहिए।

Gussa Khatam Karne Ki Dua

गुस्सा ख़तम करना जरुरी होता है क्युकी गुस्सा सैतान की तरफ से होता है निचे दुआ दिया गया है जब आपको गुस्सा आए तो ये दुआ पढ़ लिया करे.

Gussa ki dua

जब गुस्सा आए तो क्या करे?

  • एक हदीस के मुताबिक एक गिलास या दो गिलास पानी पी लिजिये। लाज़मी घुस्सा ठंडा होने लगेगा।
  • दूसरी हदीस के मुताबिक़ खड़े या बैठे हैं तो लेट जाइये. फ़ौरन गुस्सा दफ़ा हो जायेगा.
  • एक और हदीस में फ़रमाया है के ग़ुस्सा जब आया तो फ़ौरन वुज़ू करलो.
  • जब गुस्सा आये तो चाहे बुलंद आवाज़ में या चुप रहते हुए दुरूद शरीफ़ पढ़ने लग जाईये.
  • गुस्सा आने के वक़्त उस जगह से कहीं और चले जाइये.

मुझे उम्मीद है की gussa ki dua आप सभी को अच्छा लगा होगा और आज से आप भी अपने गुस्से पर काबू कर सकते है.

अगर आपको कुछ problem आ रहा है तो निचे कमेंट करे.

इन्हें भी पढ़े:

Hadiya lete waqt ki Dua

Mohsin Ka Shukriya Ada Karne Ki Dua

Shakil Ahmad

I am Shakil Ahmad Owner of this blog. I have my Team deep knowledge about Islam. I am interested in sharing information related to Islam.

Leave a Reply