Khana Khane se Pahle aur Baad ki Dua in Hindi 2024

अस्सलाम अलैकुम क्या आपको मालूम है Khana Khane ki Dua क्या है और इसे पढने से क्या फायदा होगा। और आपको इस ब्लॉग में Khana Khane se Pahle ki dua और खाना खाने के बाद की दुआ भी सिखाने वाला हूँ।

अगर आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़ते है तो यकीन से बोल सकता हूँ की आपको खाना खाने से पहले और बाद की दुआ याद हो जाएगा और इससे जोड़े सवालो का जवाब मिल जाएगा आप NamazQuran पर भरोसा कर सकते हो।

Khana Khane se Pahle ki Dua in Hindi

खाने से पहले बुलंद आवाज़ से बिस्मिल्लाहहिल रहमानिर रहीम पढ़े ताकि आपके अगल बगल जो आदमी हो उसको भी याद आ जाए और वह भी मिस्मिल्लाह पढ़ ले.

खाना खाने से पहले की dua के बारे में आप अक्सर सुनते होंगे की बिस्मिल्लाह पढना चाहिए और ये सही है खाने से पहले बिल्मिल्लाह पढना चाहिए। लेकिन अगर आप बिस्मिल्लाह के अलावा भी पढना चाहते है तो पढ़ सकते है निचे दिया गया है।

Khana Khane Se Pahle Ki Dua In Arabic
Khana Khane Se Pahle Ki Dua In Arabic

बिस्मिल्लाह पढना भूल जाए तो क्या करे

अगर आप खाने खाने से बिस्मिल्लाह पढना भूल जाए और खाना खाते वक़्त याद आए तो ये दुआ पढ़े:

” बिस्मिल्लाहि अव्वलहू व आखिरह “

तर्जुमा : “शुरू और आखिर में अल्लाह का नाम लेकर खाता हूँ”

Khana Khane ke Baad ki Dua

चलिए अब जानते है की खाना खाने के बाद की दुआ क्या है जब आप खाना पूरी तरह से खा ले तो ये दुआ पढ़े:

Khana Khane Ke Baad Ki Dua In arabic
Khana Khane Ke Baad Ki Dua In arabic

आज हमने क्या सीखा

आज हमने खाना खाने से पहले की दुआ, खाना खाने के बाद की dua, बिस्मिल्लाह पढना भूल जाए तो क्या है अगर ये जानकारी अच्छा लगा होगा तो अपने दोस्तों के साथ जरुर करे।

Read More:

Sone ki Dua in Hindi

Safar ki Dua in Hindi

New Fatiha ka Tarika

नजर उतारने की दुआ

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *