नमाज़ के बाद पढ़ी जाने वाली दुआएं | Namaz ke Baad ki Dua Hindi 2024

अस्सलाम अलैकुम मेरे इस्लामी भाइयों और बहने आज Namaz ke Baad ki Dua Hindi में सीखेंगे। जैसा की हम सब जानते है की 5 वक़्त की नमाज़ हर मुस्लमान मर्द औरत पर फ़र्ज़ है।

जिसे किसी भी हाल में पूरा करना है क्यू की नमाज़ ही वो कुंजी है जो हमें जन्नत तक ले जायेगी। तो हम इसी नमाज़ के बाद पढ़ने की दुआ को बयान कर रहे है, जिसे हर मोमिन को जानना और इस पर अमल करना बहुत जरुरी है।

नमाज़ के बाद की दुआ (Namaz ke Baad ki Dua)

Namaz Ke Baad Ki Dua In Arabic
Namaz Ke Baad Ki Dua In Arabic

नमाज़ के बाद की दुआ हिन्दी

अस्तग्फिरुल्लाह, अस्तग्फिरुल्लाह, अस्तग्फिरुल्लाह अलआज़ीम। अल्लाहुम्मा आतिनी फर्दन व रहमतक, व तवफ्फुह व आफियतक और जुअनी फी दीनी व दुन्याय व आखिरती।

अल्लाहुम्मज्अल्नी मीनल आफियते माआबूद लक। अल्लाहुम्म-इन्नी असआलुकल जन्नत व अऊज़ु बिका मिनन्नार। अल्लाहुम्मिन्कसिरी फाकिरन व अगिनी गनीयान तोहिबनी मसानीदन मीनल किरामिल कातिबीं।

अल्लाहुम्म-आतीनी सुन्नता मुहम्मदिन सल्लल्लाहो इलैहिव सल्लम तमामन तमामन। व मिनल इबादे सालेहीन। व बारिक् फीहिम अज्मईन।

सभी दुआ को ना पढ़कर आप इस दुआ को भी पढ़ सकते है, इस दुआ मे आप अल्लाह की बारगाह मे माफी मांग सकते है, अथवा इस दुआ का भी काफी बड़ा महत्व है।

इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Shakil Ahmad

नमाज़क़ुरान.कॉम एक इस्लामिक वेबसाइट है जो शकील अहमद द्वारा 2021 में शुरू की गई है, ताकि दुनिया भर के लोगो तक ऑथेंटिक इस्लामिक दुआएं, नमाज़, कुरान और हदीस की रौशनी में जानकारी पहुंचाई जा सके।

Leave a Comment