अस्सलाम अलैकुम दोस्तों, अगर आप रमजान के रोज़े रखते है तो Sehri ki Dua या Sehri Kholne ki Dua आपको जानना बहुत जरुरी होता है.
इसीलिए हमने आज Sehri se Pehle ki Dua बताने जा रहा हूँ जिसको याद करके Sehri kholne se pahle दुआ पढ़कर रोज़ा खोल सकते है.
चलिए जानते है की सेहरी की दुआ क्या है और इसे पढ़ने से क्या क्या फायदे होते है.
Sehri ki Dua
मुझे मालूम है आप सिर्फ Roza Rakhne ki Dua को पढ़ने और याद करने के लिए आए तो मै आपका ज्यादा समय नहीं लेते हुए बताता हूँ.
मैंने सेहरी की दुआ को इमेजेज के साथ दिया हूँ उसके साथ हिंदी, अरबी, इंग्लिश, उर्दू भाषा में भी दिया हूँ जिससे आपको याद करने में परेशानी न हो.
Sehri se Pehle ki Dua in Arabic
وَبِصَوْمِ غَدٍ نَّوَيْتُ مِنْ شَهْرِ رَمَضَانَ.
सेहरी की दुआ
“व बिसौमि गदिन नवैतु मिन शहरि रमजान”
सेहरी की दुआ का तर्जुमा
मैं रमजान महीने के कल के लिए रोज़ा रखने का इरादा करता हूं
Sehri ki Dua in Roman English
Wa Bisawmi Ghadinn Nawaiytu Min Shahri Ramadan
Sehri se Pehle ki Dua with English Meaning
I Intend to keep the fast for month of Ramadan
Sehri Kholne ki Dua in URDU
’’اورمیں نے ماہ رمضان کے کل کے روزے کی نیت کی.‘‘
क्या सेहरी के लिए अज़ान सर्त है?
नहीं, सेहरी के लिए अज़ान सर्त नहीं है क्योंकी उन इलाको या सहरो में रोज़ा कैसे रखा जाएगा जहाँ पर मस्जिद नहीं है और अज़ान नहीं होती है.
अगर आप देर में सोकर उठे तो क्या करें
जब आपकी नींद खुली तो आपको पता चला चला की सेहरी का वक़्त ख़त्म हो गया और अज़ान भी हो गया है, तब आपके पास एक ही उपाय बचता है, की आप बिना कुछ खाए पिए ही रोजा रख लें। जिससे आपका रोजा तो सही माना जाएगा, लेकिन आपको दिनभर ज्यादा कमजोरी महसूस होगी।
क्या हम सेहरी खाए बगैर भी रोजा रख सकते हैं?
रोजा रखते समय सेहरी खाना सुन्नत और बरकत का प्रमाण माना जाता है, और सेहरी खाकर हमारे शरीर मे दिनभर रोजा रखने की क्षमता या ताकत बनी रहती है, इसलिये Sehri Ki Niyat करते समय सेहरी खाना जरूरी हो जाता है, लेकिन अगर आपको सेहरी खाने का मौका किसी भी कारण से नहीं मिल पाया, तब आप बिना सेहरी खाए भी रोजा रख सकते हैं आपका रोजा सही माना जाएगा।
Read More Article:
Roza kin Cheezon se Toot Jata Hai
दोस्तों उम्मीद है Sehri ki Dua आपको अच्छा लगा होगा तो अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को जरुर शेयर करे.
और इससे रिलेटेड कोई भी प्रॉब्लम आ रहा है तो निचे कमेंट करे.