Roza kin Cheezon se Toot Jata Hai | रोज़ा किन किन वजह से टूटता है ?

अस्सलाम अलैकुम दोस्तों Roza kin Cheezon se Toot Jata Hai इसे जानना हर उस इन्सान के लिए बहुत जरुरी है जो रोज़ा रखता है.

क्युकी 11 महीने में लोगो को ऐसा आदत हो जाता है जिसे छोड़ना बहुत मुश्किल होता है लेकिन हमें पता नहीं होता है की इसे रोज़ा रखने के दौरान से रोज़ा टूट जाता है.

रोजे का सबसे अहम सवाल की Roza kin Cheezon se Toot Jata Hai? यह एक ऐसा सवाल है जो कि हर किसी को जानना जरूरी है क्योंकि जब हमें यह पता होगा कि रोज़ा कैसे टूट जाता है तो हम उन चीज़ो से बचने की कोशिश करते है। आज के इस आर्टिकल में हम इसी चीज़ के बारे में जानेंगे की रोज़ा किन किन वजह से टूटता है ?

Roza kin Cheezon se Toot Jata Hai

क्या गुस्ल या वुज़ू करते वक़्त पानी हलक में चले जाने से रोज़ा टूट जाता है?

हाँ बिलकुल, कुल्ली कर रहे थे कि पानी हलक से नीचे उतर गया तो रोज़ा टूट जायेगा

क्या जान बूझ कर उलटी करना से रोज़ा टूट जाता है?

अगर आपको खुद उलटी ( Vomitting ) हो गयी तो इससे रोज़ा नहीं टूटता लेकिन खुद मुंह में ऊँगली डाल कर वोमिटिंग करने की कोशिशकी तो रोज़ा टूट जायेगा

बीवी के साथ लेटने पर इन्जाल हो जाए

बीवी के साथ दिल्लगी हो रही थी हमबिस्तरी नहीं की लेकिन मनी निकल आई तो ऐसे में रोज़ा टूट जायेगा

क्या हमबिस्तरी करने से टूट जाता है?

हाँ, रोज़े की हालत में बीवी के साथ हमबिस्तरी करने पर रोज़ा टूट जाएगा

औरत को हैज़ या निफास आना

यानि औरत को माहवारी आ जाए या पैदाइश के बाद जो निफास का खून आता है वो आ जाये तो रोज़ा टूट जायेगा

किसी दवा का भाप लेना

यानि अगर ज़ुकाम है तो दवा का भाप अगर कोई लेले तो रोज़ा टूट जायेगा

क्या जान बूझ कर खाना पीना से रोज़ा टूट जाता है?

भूल कर खाने पीने से रोज़ा नहीं टूटता लेकिन जैसे ही याद आ जाए फ़ौरन रुक जाएलेकिन याद आ गया फिर भी खाना खा रहे है या पानी पि रहे तो ऐसी सूरत में रोज़ा टूट जाता है.

सेहरी का वक़्त ख़त्म होने के बाद भी खाना पीना

सेहरी खा लिया लेकिन बाद में पता चला कि सहरी का वक़्त ख़त्म हो चूका था तो ऐसी सूरत में रोज़ा टूट जाएगा

इफ़्तार के वक़्त से पहले इफ़्तार करना

गुमान हुआ कि कहीं अज़ान हो रही है तो रोज़ा खोल लेकिन बाद में पता चला कि अभी वक़्त नहीं हुआ था तो रोज़ा टूट जायेगा

क्या रोज़े की हालत में मुश्त्ज़नी (Masturbation) करना सही है?

ये अमल तो इस्लाम में वैसे ही हराम है लेकिन अगर रोज़े की हालत में किया तो रोज़ा टूट जायेगा. आप इस गलत आदत को रमजान में सुधारने का मौका है.

रोज़े की हालत में इन्हेलर इस्तेमाल करना

दमा जैसी बीमारियों के मरीज़ आम तौर से इन्हेलर इस्तेमाल करते हैं तो उनको मालूम होना चाहिए की इसके इस्तेमाल से रोज़ा टूट जाता है.

मुंह में फंसी हुई चीज़ को निगलना

सहरी के बाद मुंह में कोई चीज़ फंसी रह गयी और बाद में अगर उसको निगल लिया तो अगर वो चने के बराबर था तो रोज़ा टूट जायेगा लेकिन चने के बराबर नहीं था तो रोज़ा नहीं टूटेगा
लेकिन अगर फंसी हुई चीज़ मुंह से निकाली और फिर निगल ली तो चाहे वो चने के बराबर हो या न हो रोज़ा टूट जायेगा

क्या नाक में दवा डालना से रोज़ा टूट जाता है?

हाँ बिलकुल नाक में दवा डालने से रोज़ा टूट जाता है क्युकी नाक में दवा डालने से वो दवा सीधे मेदे में जाती है इसलिए रोज़ा टूट जाता है

kya cigarette peene se roza toot jata hai

हुक़्क़ा, सिगार, सिगरेट, चुरुट, वगैरह पीने से भी रोज़ा जाता रहता है, अगरचे अपने ख्याल में हलक़ तक धुँआ न पहुँचता हो (बहारे शरीअत जिल्द अव्वल)

kya balgam se roza toot jata hai

बलगम इत्तेफाक से हलक से उतर जाने से या निगलने से भी रोज़ा नहीं टूटता है लेकिन ऐसा करना मुनासिब नहीं है.

Read More Also Article:

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको हमारी ये Roza kin Cheezon se Toot Jata Hai पसंद आई होगी तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर शेयर करे.

इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Shakil Ahmad

नमाज़क़ुरान.कॉम एक इस्लामिक वेबसाइट है जो शकील अहमद द्वारा 2021 में शुरू की गई है, ताकि दुनिया भर के लोगो तक ऑथेंटिक इस्लामिक दुआएं, नमाज़, कुरान और हदीस की रौशनी में जानकारी पहुंचाई जा सके।

Leave a Comment