क्या आप बैतूल खला जाने और निकलने की दुआ सीखना चाहते हो? तो आप सही जगह आए तो क्युकी यहाँ पर Dua Before Entering And Leaving Toilet की Dua बताया जाएगा।
सभी लोग सोचते है, की बैतूल खला जाने की दुआ की भी कोई दुआ होती है, जी हाँ वैसे तो लगभग सभी काम करने की दुआ को बताया गया है, उन्ही मे से एक दुआ बैतूल खला जाने और निकालने की दुआ भी होती है।
बैतुल खला में जाने की दुआ (Dua Before Entering Toilet)
बैतूल खला ( Toilet ) या washroom जाते वक़्त सबसे पहले अपना बाया पैर दाखिल करे और ये dua पढ़े।
English : Allhumma Inni Aoozubika Minal Khubusi Wal Khabais
Hindi : अल्लाहुम्मा इन्नी अऊज़ुबिका मिनल खुबुसी वल खबाइस
तर्जुमा : ए अल्लाह मैं तुझ से तमाम शयातीन से पनाह मांगता हूँ मर्द हों या औरत
English Meaning: O Allah (Almighty) I seek your refuge from impure Jinnat (male and female)
बैतूल खला से निकलने की दुआ (Dua After Leaving Toilet)
बैतूल खला ( Toilet ) या washroom से निकलते वक़्त सबसे पहले अपना दाहिना पैर बाहर करे और ये दुआ पढे।
English : Alahamdulil Lahil Lazi Azhaba Annil Aza Wa Afani
Hindi : अल्हम्दुलिल लाहिल लज़ी अज्हबा अननिल अज़ा व अफ़ानी।
Translation : तमाम तारीफें उस अल्लाह के लिए हैं जिस ने मुझे से तकलीफ दूर की और मुझे आफियत दी।
English Meaning: Thanks to Allah Almighty Who removed pain from me and granted me relief.
बैतूल खला जाने और निकलने की दुआ की सुन्नतें
- सर ढक कर जाना
- जूता चप्पल पहन कर जाना
- बैतूल ख़ला में पहले बाया पैर दाखिल करना
- क़िब्ला के तरफ ना बैठना
- बैतूल ख़ला में बातें ना करना
- खड़े हो कर पेशाब ना करना
- बाएं हाथ से शर्मगाह को धोना
- बैतूल ख़ला से निकलते वक़्त दाहिना पैर बाहर निकालना
- दोनों हाथों का धोना
आज आप लोग निचे कमेंट करके बताए की आज क्या सीखा
इन्हें भी पढ़े: