घर से बाहर निकलते वक़्त की दुआ 2024 | Ghar se Nikalne ki Dua

अस्सलाम अलैकुम दोस्तों, क्या आपको मालूम है घर से बाहर निकलते वक़्त की दुआ भी पढ़ा जाता है, जिससे अल्लाह ता’अला की रहमत से महफूज रहता है जो Ghar se Nikalne ki Dua को पढता है।

आप इस आर्टिकल को कम्पलीट पढ़े आपको मालूम चल जाएगा की दुआ कौन सी पढ़ी जाती है और इसका तरीका क्या है।

घर से बाहर निकलते वक़्त की दुआ

हर शख़्स दिन से रात तक बहुत बार अपने घर से बाहर निकलता है, जैसे मस्जिद में नमाज़ पढ़ने के लिये, घर के कामों के लिये वो अपने घर से बाहर निकलता है, जब भी अपने घर से बाहर निकले तो Ghar se Nikalne ki Dua ज़रूर पढ़े इस दुआ को पढ़ने से सुन्नत पर अमल होगा और ज्यादा सवाब मिलेगा।

Ghar Se Nikalne Ki Dua
Ghar Se Nikalne Ki Dua In Arabic

English: ❝ Bismil-lah, tawakkaltu AAalal-lah, wala hawla wala quwwata illa billah. ❞

तर्जुमा: अल्लाह के नाम के साथ (घर से निकलता हु) और अल्लाह ही पर मैंने भरोसा  किया गुनाहो से बचाने और नेकी करने की ताक़त सिर्फ अल्लाह ही की तरफ से है।

English Meaning: I depart with Allah’s name, relying on Him. It is Allah who saves us from sins with His guidance (the ability to do so)

जब घर से कहीं लम्बे या फिर किसी भी तरह के सफर पर जाएँ| तो घर से निकलने की दुआ को ज़रूर पढ़िए| इन्शा अल्लाह हिफाज़त में रहेंगे और बा हिफाज़त घर लौटेंगे।

Ghar se Nikalne ki Dua के फायदे

अगर आप घर से बाहर निकलने की dua को पढ़ते है तो आप जान लीजिये की इस dua को पढने से क्या क्या फायदे होते है।

Read More

बैतूल खला जाने और निकलने की दुआ

नए कपड़े पहनने की दुआ

Safar ki Dua

आप निचे कमेंट में बताए की ये Dua आपको कैसा लगा और इसी तरह और दुआ पढने की लिए वेबसाइट पर सर्च करे।

इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Shakil Ahmad

नमाज़क़ुरान.कॉम एक इस्लामिक वेबसाइट है जो शकील अहमद द्वारा 2021 में शुरू की गई है, ताकि दुनिया भर के लोगो तक ऑथेंटिक इस्लामिक दुआएं, नमाज़, कुरान और हदीस की रौशनी में जानकारी पहुंचाई जा सके।

Leave a Comment