Chautha Kalma in Hindi | चौथा कलमा तौहीद तर्जुमा

आज आपको Chautha Kalma के बारे में पूरी जानकारी दिया जाएगा जिसमे आपको chautha kalma in hindi, urdu, arabic, english में सिखने को मिलने वाला है क्युकी namaz quran के ब्लॉग में किसी भी टॉपिक पर details जानकारी दिया जाता है। अगर आपके पास वक़्त है तो धयान से पढ़े।

अगर आप 5th Kalma के meaning और तर्जुमा के बारे में पढना चाहते है तो आप सही जगह आए हो यहाँ पे आपको पूरी जानकारी के साथ तर्जुमा बताया गया है।

Chautha Kalma in Arabic – चौथा कलमा अरबी में

Chautha Kalma In Arabic
Chautha Kalma In Arabic

Chautha Kalma in Hindi – चौथा कलमा हिंदी में

“ला इलाह इल्लल्लाहु वह्-दहु ला शरीक लहू लहुल मुल्क व लहुल हम्दु युहयी व युमीतु व हु-व हय्युल-ला यमूतु अ-ब-दन अ-ब-दा जुल-जलालि वल इक् रामि वियदि-हिल खैर व हु-व अला कुल्लि शैइन क़दीर”

Chautha Kalma in English – चौथा कलमा इंग्लिश में

Laa ilaha illal Lahoo Wahdahoo Laa Shareekalahoo Lahul Mulko Walahul Hamdo Yuhee Wa Yumeeto Wa Hoa Haiy Yul La Yamooto Abadan Abada Zul Jalal Lay Wal Ikraam Beyadihil Khair Wa hoa Ala Kulli Shai In Qadeer.

चौथा कलमा हिंदी तर्जुमा – Chautha Kalma with Hindi Translation

अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं इबादत के लायक, वह एक है, उसका कोई साझीदार नहीं, सबकुछ उसी का है।और सारी तारीफ़ें उसी अल्लाह के लिए है। वही जिलाता है और वही मारता है. और वोह जिन्दा है, उसे हरगिज़ कभी मौत नहीं आएगी। वोह बड़े जलाल और बुजुर्गी वाला है। अल्लाह के हाथ में हर तरह कि भलाई है और वोह हर चीज़ पर क़ादिर है।

चौथा कलमा इंग्लिश तर्जुमा – Chautha Kalma with English Translation

The word of Oneness (Tawheed)

(There is) none worthy of worship except Allah. He is only One. (There is) no partners for Him. For Him (is) the Kingdom. And for Him (is) the Praise. He gives life and causes death. And He (is) Alive. He will not die, never, ever. Possessor of Majesty and Reverence. In His hand (is) the goodness. And He (is) the goodness. And He (is) on everything powerful.

चौथा कलमा उर्दू तर्जुमा – Chautha Kalma with Urdu Translation

Chautha Kalma In URDU
Chautha Kalma In URDU

चौथा कलमा पढने के फायदे

चौथा कलमा तौहीद को सही तरीके से पढ़ने के बहुत सारे फायदे हैं, जो खुदा इस कलमे को पढ़ने वाले को अता फरमाता है, इस कलमे को पढ़कर होने वाले कुछ मुख्य फायदे नीचे दिए गए हैं-

  • चौथे कलमे में एक प्रकार से खुदा की तारीफ की गई है, और यदि आप इस कलमे को रोजाना पढ़ते हैं, तब आप खुदा के बहुत करीबी बन जाते हैं। इसलिए रोज चौथे कलमे को पढ़ा करें।
  • इस कलमे को पढ़ने से खुदा हमारी हिफाजत करते हैं, और सभी परेशानियों को हमसे दूर ही रखते हैं।
  • चौथे कलमे को पढ़ने से दिन भर शरीर मे ताजगी बनी रहती है, और हमारा दिन अच्छा गुजरता है।
  • चौथा कलमा खुदा की इबादत करने का एक अच्छा तरीका है, इस कलमे को पढ़कर हम खुदा की शरण मे चले जाते हैं।
  • इस कलमे को अगर रोजाना सही तरीके से पढ़ा जाए तब शरीर ठीक रहता है, बीमारियों से दूर रहते हैं।
  • इस कलमे को पढ़ने से खुदा हमे बुरे लोगों और बुरी चीजों से हमेशा दूर रखने की कोशिश करते हैं, और हम बुरी चीजों से बचे रहते हैं।
  • चौथे कलमे तौहीद को रोजाना सही से पढ़ने पर काम में तरक्की होती है, और काम बढ़ता है। घर मे भी बरक्कत होती है।
  • इस कलमे को पढ़ने से खुदा का हाथ सदा हमारे सर पर रहता है, और हम जिस भी काम को शुरू करते हैं, उसमे हमे कामयाबी मिलती है।

4th kalma को पढ़ने के और भी बहुत से फायदे हैं, जो कि इस कलमे को सही तरीके से पढ़ने वालों को मिलते हैं। इसलिए हमें रोजाना 4 kalma in Hindi तोहिद को पढ़ना चाहिए।

Chautha Kalma MP3 Free Download

चौथा कलमा की फजीलत

चौथे कलमा की इतनी बड़ी फ़ज़ीलत है के नबी करीम सल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इरसाद फरमाया के जो सख्स सुबह के वक्त सौ मर्तबा और सोने के वक्त सौ मर्तबा चौथा कलमा पढ़ेगा उसको बनी इसराइल के गुलामात आजाद करने का सवाब मिलेगा।

चौथा कलमा हिंदी में पढना सीखे

4th kalma हिंदी में सीखना चाहते है और आप text पढना नहीं चाहते तो आप विडियो को देख कर भी या सुन कर 4 kalma याद कर सकते हो।

आज हमने क्या सीखा –

आज आपने 6 कलमा में से 4 kalma के बारे में सीखा जिसमे चौथा कलमा हिंदी, उर्दू, arabic, english में देखा उसके साथ इनके तर्जुमा भी बहुत सारे भाषा में translation में देखा जिससे आपको तर्जुमा भी पता चल गया होगा।

अगर ये ब्लॉग आपको अच्छा लगा होगा तो इस जानकारी को अपने पास मत रखो दुसरे साथ भी शेयर करो और question है तो कमेंट करे।

इन्हें भी जरुर पढ़े:

इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Shakil Ahmad

नमाज़क़ुरान.कॉम एक इस्लामिक वेबसाइट है जो शकील अहमद द्वारा 2021 में शुरू की गई है, ताकि दुनिया भर के लोगो तक ऑथेंटिक इस्लामिक दुआएं, नमाज़, कुरान और हदीस की रौशनी में जानकारी पहुंचाई जा सके।

Leave a Comment