Dusra Kalma Shahadat in Hindi | दूसरा कलमा तर्जुमा

अस्सलामु अलैकुम इस्लाम को मानने वालो के Dusra Kalma पढना सवाब का जरिया होता है, अगर आपको दूसरा कलमा याद नहीं है और उसके meaning तर्जुमा भी जानना है तो आप सही जगह आए हो। यहाँ आपको Dusra Kalma hindi, urdu, english, arabic, में पढने और सिखने को मिलने वाला है।

MP3 dusra kalma download करना चाहते है या video में देखना चाहते हो तो निचे दिया गया है वह से आप डाउनलोड कर सकते हो।

Dusra Kalma e Shahadat क्या है?

क़ुरान में सारे कलमों की संख्या 7 है, परन्तु उनमें से ज्यादातर लोग 6 ही कलमे पढ़ते हैं, इन्ही में से एक है, दूसरा कलमा जिसे कलमा ए शहादत के नाम से जाना जाता है, इस कलमे में खुदा के ममुद होने के बारे में बताया गया है,

तथा बताया गया है, कि उनके जितना बल वाला कोई भी नही है। और हज़रत मुहम्मद स अ व. के बारे में बताया गया है, की वे ही खुदा के द्वारा कायनात में भेजे गए आखिरी नबी हैं।

दूसरे कलमे शहादत को पढ़ने के साथ ही में इसे समझना भी बहुत जरूरी है, जिससे कलमा ए शहादत को पढ़ना का फायदा, पढ़ने वाले को मिल सके।

दूसरे Kalima को कब पढ़ें

दूसरे कलमा शहादत को पढ़ने का वैसे तो कोई नियम कानून नहीं बताया गया है, परन्तु आप बा वजू होकर नमाज़ के बाद इस कलमे (2nd Kalma in Hindi) को पढ़ सख्ते हैं।

Dusra Kalma in Arabic – दूसरा कलमा अरबी में

Dusra Kalma In Arabic

Dusra Kalma in Hindi – दूसरा कलमा हिंदी में

“अश-हदु अल्लाह इल्लाह इल्लल्लाहु वह दहु ला शरी-क लहू व अशदुहु अन्न मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुहु”

Dusra Kalma in English – दूसरा कलमा इंग्लिश में

Ashahado An Laa ilaaha illal Laho Wahtha Ho La Shareekala Hoo Wa Ash Hado Anna Mohammadan Abdo Hoo Wa Rasoolohoo.

दूसरा कलमा हिंदी तर्जुमा – Dusra Kalma with Hindi Translation

मैं गवाही देता हु के अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं। वह अकेला है उसका कोई शरीक नहीं. और मैं गवाही देता हु कि (हज़रत) मुहम्मद सलल्लाहो अलैहि वसल्लम अल्लाह के नेक बन्दे और आखिरी रसूल है।

दूसरा कलमा इंग्लिश तर्जुमा – Dusra Kalma with English Translation

The word of Testimony (Shahadat – bearing witness)

I testify that (there is) no partner for Him. And I testify that certainly Muhammad (is) His worshipper and His Messenger.

दूसरा कलमा उर्दू तर्जुमा – Dusra Kalma with URDU Translation

Dusra Kalma ka Tarjuma

Dusra Kalma MP3 Free Download

Dusra Kalma हिंदी में सीखे

2th kalma हिंदी में सीखना चाहते है और आप text पढना नहीं चाहते तो आप विडियो को देख कर भी या सुन कर dusra kalma याद कर सकते हो।

दूसरा कलमा पढ़ने के फायदे

दुसरे कलमा को पढ़ने के बहुत से फायदे हैं, जो खुदा कलमा ए शहादत को रोजाना पढ़ने वाले को अता फरमाता है। इस कलमे को पढ़ने के कुछ मुख्य फायदे नीचे दिए गए हैं-

  • इस कलमे को सुबह पढ़ने से पूरा दिन अच्छा बीतता है, और शरीर मे एक प्रकार की पोसिटिव ऊर्जा बनी रहती है।
  • कलमा ए शहादत को रोजाना पढ़ने से खुदा का हाथ हमारे ऊपर सदा बना रहता है, और हमारे काम और पढ़ाई में बरक्कत आती है।
  • दूसरा कलमे को सही तरीके से पढ़े जाने पर खुदा हमारे द्वारा हुए सभी प्रकार के गुनाहों को माफ कर देते हैं।
  • दूसरा कलमा को रोजाना पढ़ने से बीमारियों से छुटकारा मिलने लग जाता है, और स्वास्थ्य अच्छा रहता है।
  • 2nd Kalma Shahadat को पढ़ने से काम मे तरक्की होना शूरु हो जाती है, और पढ़ाई में भी मन लगने लग जाता है।

दूसरा कलमा पढ़ने के और भी कई सारे फायदे हैं, जो इसे पढ़ने वाले को मिलते हैं, इसलिए हमें रोजाना बा वजू होकर दूसरे कलमे का पाठ करना चाहिए, और अगर आप भी अभी तक कलमा ए शहादत को नही पढ़ते थे, तब आज से ही शुरु कीजिये, दूसरे कलमे को पढ़ना, और देखिए अपने जीवन मे होने वाले परिवर्तन।

आज हमने क्या सीखा-

आज आपने जाना Dusra Kalma Shahadat से जुड़े बहुत सारे जवाब जो आप गूगल पर या youtube पर सर्च करते रहते हो जैसे:

अगर आप google और youtube पर इससे अलावा कुछ और सर्च करते है और आपको जवाब नहीं मिलता है तो निचे कमेंट करे.

आशा करते हैं, आपको आज की हमारी यह पोस्ट पसन्द आयी, ऐसी ही अन्य जानकारीपूर्ण पोस्ट पढ़ने के लिए बने रहिए हमारे साथ।

इन्हें भी सीखे:

इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Shakil Ahmad

नमाज़क़ुरान.कॉम एक इस्लामिक वेबसाइट है जो शकील अहमद द्वारा 2021 में शुरू की गई है, ताकि दुनिया भर के लोगो तक ऑथेंटिक इस्लामिक दुआएं, नमाज़, कुरान और हदीस की रौशनी में जानकारी पहुंचाई जा सके।

Leave a Comment