आज आपको Panchwa Kalma के बारे में पूरी जानकारी दिया जाएगा जिसमे आपको panchwa kalma in hindi, urdu, arabic, english में सिखने को मिलने वाला है क्युकी namaz quran के ब्लॉग में किसी भी टॉपिक पर details जानकारी दिया जाता है। अगर आपके पास वक़्त है तो धयान से पढ़े।
अगर आप Panchwa Kalma के meaning और तर्जुमा के बारे में पढना चाहते है तो आप सही जगह आए हो यहाँ पे आपको पूरी जानकारी के साथ तर्जुमा बताया गया है।
पाँचवा कलमा क्या है – What is Panchwa Kalma
क़ुरान में कई संख्या 5 है और सभी कलमा अपने आप मे ही बहुत महत्वपूर्ण हैं, उन्हीं में से एक है, पांचवा कलमा जिसे कलमा ए इस्तिगफार के नाम से भी जाना जाता है।
इस कलमा में खुदा से अपने गुनाहों की माफी मांगने के बारे में बताया गया है, और यह कलमा उन लोगों के लिए बहुत खास है, और उन्हें रोजाना पढ़ना चाहिए जो अपने द्वारा किये गए गुनाहों की माफी खुदा से मांगना चाहते हैं। माना जाता है, रोजाना इस कलमे इस्तिगफार को पढ़ने से खुदा पढ़ने वाले के गुनाह बक्श देता है।
पांचवें कलमे इस्तिगफार को कब पढ़ें?
ज्यादातर लोगों का कहना है, अगर आप मानते हैं, की आपके द्वारा जानबूझकर या गलती से कोई गुनाह हो गया है, और आप उस गुनाह की माफी खुदा से मांगना चाहते हैं, तब पाँचवा कलमा को सुबह ब वजू कर नमाज़ के बाद पढ़े। इससे खुदा आपकी गुनाहों को बख्स देगा, और नेकी की राह में चलाएगा।
Panchwa Kalma in Arabic – पाँचवा कलमा अरबी में
Panchwa Kalma in Hindi – पाँचवा कलमा हिंदी में
“अस्तग़-फिरुल्ला-ह रब्बी मिन कुल्लि जाम्बिन अज-नब-तुहु अ-म-द-न अव् ख-त-अन सिर्रन औ अलानियतंव् व अतूवु इलैहि मिनज-जम्बिल-लजी ला अ-अलमु इन्-न-क अन्-त अल्लामुल गुयूबी व् सत्तारुल उवूबि व् गफ्फा-रुज्जुनुबि वाला हो-ल वला कुव्-व-त इल्ला बिल्लाहिल अलिय्यील अजीम”
Panchwa Kalma in English – पाँचवा कलमा इंग्लिश में
Astaghfirullah rabbi min kullay zambin aznabtuho amadan ao khat an sirran ao alaniatan wa atubu ilaihee min az zambil lazee aalamo wa min az zambil lazee la aalamo innaka anta allamul ghuyoobi wa sattaarul oyobi wa ghaffar uz zunoobi wala ha ola wala quwwata illa bila hil aliyil azeem
पाँचवा कलमा हिंदी तर्जुमा – Panchwa Kalma with Hindi Translation
मै अपने परवरदिगार (अल्लाह) से अपने तमाम गुनाहो कि माफ़ी मांगता हुँ जो मैंने जान-बूझकर किये या भूल कर किये, छिप कर किये या खुल्लम खुल्ला किये और तौबा करता हु मैं उस गुनाह से, जो मैं जनता हु और उस गुनाह से जो मैं नहीं जानता. या अल्लाह बेशक़ तू गैब कि बाते जानने वाला और ऐबों को छिपाने वाला है और गुनाहो को बख्शने वाला है और (हम मे) गुनाहो से बचने और नेकी करने कि ताक़त नहीं अल्लाह के बगैर जो के बोहोत बुलंद वाला है।
पाँचवा कलमा इंग्लिश तर्जुमा – Panchwa Kalma with English Translation
The words of Seeking Forgiveness (Astaghfar)
I seek forgiveness from Allah, my Lord, from every sin I committed knowingly or unknowingly, secretly or openly, and I turn towards Him from the sin that I know and from the sin that I do not know. Certainly You, You (are) the knower of the hidden things and the Concealer (of) the mistakes and the Forgiver (of) the sins. And (there is) no power and no strength except Allah, the highest, the greatest.
पाँचवा कलमा Urdu तर्जुमा – Panchwa Kalma with Urdu Translation
पाँचवा कलमा पढने के फायदे – Benefits of 5th Kalma
पांचवें कलमा इस्तिगफ़ार को पढ़ने के बहुत सारे फायदे हैं, जो खुदा इसे पढ़ने वाले को अता फरमाता है, पाचवे कलमा से होने वाले कुछ मुख्य फायदे नीचे लिखे गए हैं-
1. माना जाता है, की अगर पाँचवे कलमा इस्तिगफ़ार को सही तरीके से पढ़ा जाए, तब खुदा हमारे द्वारा किये गए सारे गुनाह (चाहें वे जानबूझकर किये गए हों, या गलती से हो गए हों) उन्हें माफ कर देता है।
2. पाँचवे कलमे इस्तिगफार को रोजाना सुबह की नमाज़ के बाद पढ़ने से गुनाह माफ करने के बाद खुदा हमे बुरे कामों और बुरे लोगों से बचाने की कोशिश करते हैं, जिससे हमसे जाने अनजाने में कोई अन्य गुनाह न हो जाए।
3. खुदा हमे अच्छे लोगों के साथ रखने की कोशिश करता है, और हमे नेकी की राह प्रदर्शित करता है, अर्थात चलता है।
4. Panchwa Kalma Astaghfar को रोजाना सुबह की नमाज़ के बाद पढने से दिन भर ऊर्जावान हो जाता है, और दिन भर शरीर मे एक अलग ही प्रकार की ऊर्जा का वाहन होता है।
5. घर मे बरक्कत आती है, और पढ़ाई या काम मे मन लगने लगे जाता है, जिससे तरक्की होती है।
6. कलमा ए इस्तिगफ़ार को पढ़ने से बिगड़े हुए काम एक एक कर बनने लगे जाते हैं, जिससे घर मे हमेशा खुशियों का माहौल होता है। इसलिए हमें रोजाना पाँचवे कलमे इस्तिगफ़ार को पढ़ना चाहिए।
7. पांचवे कलमा इस्तिगफ़ार को पढ़ने से स्वास्थ्य ठीक बने रहता है, और किसी भी काम मे मन लगता है।
पाँचवे कलमे को पढ़ने के और भी कई सारे फायदे हैं, जो खुदा उन्हें अता करता है, जो लोग अपने गुनाहों की माफी मांगने के लिए रोजाना इसे बा वजू होकर सुबह की नमाज़ के बाद पढ़ते हैं,
तब अगर आप भी आज तक इस पांचवे कलमा को नही पढ़ रहे थे, तो आज से ही शुरू कीजिए Panchva Kalma को पढ़ना और देखिए कैसे आपके जीवन मे परिवर्तन आते हैं। और खुदा कैसे आपके गुनाहों को बख्शता है।
Panchwa Kalma MP3 Free Download
पाँचवा कलमा हिंदी में सीखे
5th kalma in Hindi में सीखना चाहते है और आप text पढना नहीं चाहते तो आप विडियो को देख कर भी या सुन कर 5th kalma याद कर सकते हो।
आज आपने क्या सीखा:
आज आपने सीखा पाँचवा कलमा ए इस्तिगफार को हिंदी उर्दू और भी भाषा में कैसे पढ़े और याद करे. और साथ ही में जाना की पाँचवा कलमा का अर्थ तर्जुमा क्या है और इससे जुड़े सवालो को भी और इसे रोजाना पढ़ने के बहुत से फायदे।
आशा करते हैं, आपको आज की हमारी यह Panchwa Kalma in Hindi पोस्ट पसन्द आई होगी, और इससे बहुत कुछ नया सींखने को भी मिला होगा। इस प्रकार की अन्य रोचक और जानकारीपूर्ण पोस्ट पढ़ने के लिए बने रहिए हमारे साथ और विजिट करते रहिए namazquran पर।
इन्हें भी पढ़े: