Pehla kalma Tayyab in Hindi | पहला कलमा और उनके तर्जुमा

अस्सलामु अलैकुम इस्लाम को मानने वालो के Pehla Kalma पढना सवाब का जरिया होता है, अगर आपको पहला कलमा याद नहीं है और उसके meaning तर्जुमा भी जानना है तो आप सही जगह आए हो। यहाँ आपको Pahla Kalma hindi, urdu, english, arabic, में पढने और सिखने को मिलने वाला है।

MP3 pehla kalma download करना चाहते है या video में देखना चाहते हो तो निचे दिया गया है वह से आप डाउनलोड कर सकते हो।

Pehla Kalma in Arabic – पहला कलमा अरबी में

Pehla Kalma In Arabic

Pehla Kalma in Hindi – पहला कलमा हिंदी में

“ला इलाहा इलल्लाहु मुहम्मदुर्रसूलुल्लाहि”

Pehla Kalma in English – पहला कलमा इंग्लिश में

Laa ilaaha illal Lahoo Muhammad ur Rasool Ullah

पहला कलमा हिंदी तर्जुमा – Pehla Kalma with Hindi Translation

अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं और हज़रत मुहम्मद ﷺ सलल्लाहो अलैहि वसल्लम अल्लाह के नेक बन्दे और आखिरी रसूल है।

पहला कलमा इंग्लिश तर्जुमा – Pehla Kalma with English Translation

The word of Purity (Tayyabah).

There is no worthy of Worship except ALLAH and Muhammad Sallallahu Alaihe Wasallam is the messenger of ALLAH.

पहला कलमा उर्दू तर्जुमा – Pehla Kalma with Urdu Translation

Pehla Kalma in URDU

पहला कलमा तय्यब हिंदी में कैसे पढ़े?

हमारे प्यारे नबी ने पहला कलमा (कलमा ए तय्यब) को पढ़ने का ठीक तरीका बताया है, जिसे सब लोग मानते हैं।
उनके अनुसार पहला कलमा तय्यब को बा वजू होकर साफ दिल से पाठ करने से खुदा इसे अमीन फरमाता है। इसलिए इस कलमे को पढ़ते समय आप पहले वजू कर लें, उसके बाद साफ दिल से इस कलमे का उच्चारण करें।

कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें पहले कलमे को पढ़ने के फायदे पता नहीं होते , जिससे वे इस कलमे को पढ़ते भी नहीं है। परन्तु पहला कलमा तय्यब पढ़ने के बहुत से फायदे हैं, यदि कोई इसे साफ दिल से ब वजू पड़ता है तो। तब अगर आप भी आज तब इस कलमे को नहीं पढ़ रहे थे, तब आज ही से पढ़ना शुरू कीजिए, पहला कलमा को पढ़ना, और देखिए किसी तरह खुदा आपकी जीवन को प्रभावित करता है।

Pehla Kalma MP3 Free Download

Pehla Kalma हिंदी में सीखे-

pehla kalma हिंदी में सीखना चाहते है और आप text पढना नहीं चाहते तो आप विडियो को देख कर भी या सुन कर pehla kalma याद कर सकते हो।

पहला कलमा पढ़ने के फायदे

हमारे प्यारे नबी ने फरमाया था, की जो भी पहले कलमे को सही तरीके से और रोजाना पढ़ेगा, उसे यह दस प्रकार के फायदे होंगे, जो नीचे दिए गए हैं-

  • पहला कलमा को पढ़ने वाला इंसान हमेशा खुदा की निगरानी में रहेगा, और किसी भी प्रकार के खतरे से हमेशा महफूज रहेगा।
  • पहला कलमा को पढ़ने वाले के पास हमेशा एक ताजगी बनी रहेगी, और वह हमेशा खुशमिजाज रहेगा।
  • इस कलमा को पढ़ने वाला ,जब भी उसका समय पूरा होगा, अर्थात जब भी वह खुदा को प्यारा होगा, तब उसको खुदा का दीदार करने का मौका मिलेगा।
  • इसे पढ़ने वाला बहुत ही बुद्धिमान और होशियार होगा, वह किसी भी मुश्किल से मुश्किल परिस्तिथियों में डगमगाएगा नहीं, बल्कि आसानी से उस मुश्किल परिस्थिति को पार कर लेगा।
  • इस को पढ़ने वाले के साथ, खुदा हमेशा साथ रहेंगे, और छोटी से छोटी परेशानी में भी उसका हमेशा साथ निभाएंगे।
  • वह बहुत ही आसान तरीके से खुदा के पास जाएगा, अर्थात जब भी कभी वह खुदा को प्यारा होगा, उसे ऊपर जाने में किसी भी प्रकार की तकलीफ नही होगी।
  • ऐसा माना जाता है, की जो भी ठीक से पहले कलमे (1st Kalma) को पढ़ता है, उसे खुदा जन्नत अता फरमाता है, इसलिए हमें रोजाना पहले कलमे का जाप करना चाहिए।
  • पहले कलमे को ठीक से पढ़ने वाले से सभी प्रकार की बीमारियां दूरी बनाए रखती हैं, और यदि उन्हें कोई बीमारी हो तो वह भी धीरे धीरे ठीक होने लग जाती है।
  • घर मे बरक्कत आती है, और काम या पढ़ाई में मन लगना शुरू हो जाता है।
  • पहले कलमे को ठीक तरह से पढ़ने वालों के बिगड़े हुए काम बनने लगे जाते हैं।

पहला कलमा तय्यब को पढ़ने के और भी कई सारे फायदे हैं, जो खुदा उसे अता फरमाता है, जो इसे साफ दिल से पड़ता है। इसलिए हमें साफ दिल से रोजाना पहला कलमा पढ़ना चाहिए।

आज हमने क्या सीखा-

आज आपने जाना Pehla Kalma Tayyab से जुड़े बहुत सारे जवाब जो आप गूगल पर या youtube पर सर्च करते रहते हो जैसे:

  • pehla kalma in hindi
  • pehla kalma in urdu
  • pehla kalma meaning in hindi
  • pehla kalma in english
  • pehla kalma tayyab
  • pehla kalma tayyab in hindi
  • pehla kalma tayyab turjuma ke sath
  • pehla kalma tayyab la ilaha illallah
  • pehla kalma dusra kalma
  • pehla kalma tarjuma
  • pehla kalma hindi mein
  • pehla kalma arbi mein
  • pehla kalma with urdu translation
  • pehla kalma in arabic text
  • pehla kalma video
  • pehla kalma audio download
  • pehla kalma mp3 free download
  • khwab mein pehla kalma parhna
  • pehla kalma ki fazilat in urdu
  • pehla kalma in arabic mp3 download
  • pahla kalma tayyab meaning

Also Read More Info:

अगर आप google और youtube पर इससे अलावा कुछ और सर्च करते है और आपको जवाब नहीं मिलता है तो निचे कमेंट करे।

आशा करते हैं, आपको आज की हमारी यह पोस्ट पसन्द आयी, ऐसी ही अन्य जानकारीपूर्ण पोस्ट पढ़ने के लिए बने रहिए हमारे साथ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *